रायपुर

रायपुर के इस स्कूल में चुना गया हेड ब्वाय एंड गर्ल, हुआ अलंकरण समारोह

Raipur News: राजधानी के रामनगर, कोटा स्थित दिशा स्कूल में स्टूडेंट्स का अलंकरण समारोह हुआ।

रायपुरAug 10, 2023 / 07:23 pm

Khyati Parihar

रायपुर के स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह

Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी के रामनगर, कोटा स्थित दिशा स्कूल में स्टूडेंट्स का अलंकरण समारोह हुआ। कार्यक्रम में हेड ब्वाय के रूप में कक्षा 12 वीं के छात्र गोविंद द्विवेदी एवं हेड गर्ल के रूप में कक्षा 12 वीं की छात्रा पूर्वी साहू का चयन हुआ। विद्यालय (Raipur news) की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों एवं 11, 12 वीं विद्यार्थियों द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। वहीं सभी समूहों के उत्कृष्ट छात्रों को समूह कप्तान एवं उपकप्तान एवं विभिन्न पदों से विभूषित किया गया।
यह भी पढ़ें

उल्टी-दस्त से 7 साल की बच्ची की मौत, दादा-दादी ने किया अंतिम संस्कार….पति-पत्नी व पुत्र का इलाज जारी

चयनित उत्साही छात्रों ने विद्यालय की मान, प्रतिष्ठा एवं अनुशासन में अपने सक्रिय योगदान की शपथ ली। कार्यक्रमके मुख्य अतिथि अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए “से अपनी बात शुरू की एवं विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में (CG Hindi News) विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ऋचा साव एवं प्रधानाध्यापिका ममता सिंह की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्र- छात्राओं को अलंकृत किया गया।
यह भी पढ़ें

विदेशियों को भाया रायपुर, अब ले रहे छत्तीसगढ़ की नागरिकता…. 530 पाकिस्तानी हो गए है स्थानीय नागरिक

Hindi News / Raipur / रायपुर के इस स्कूल में चुना गया हेड ब्वाय एंड गर्ल, हुआ अलंकरण समारोह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.