रायपुर

क्या आप भी इस्तेमाल कर रहे ऐसा क्रीम ?.. नकली प्रोडक्ट की जमकर हो रही मार्केटिंग, बरतें सावधानी

Raipur News : गोरा बनाने वाली क्रीम के नाम पर लोगों को एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल मलहम बेचा रहा है।

रायपुरNov 26, 2023 / 03:31 pm

Kanakdurga jha

बिना लाइसेंस के क्रीम बेचने वालों को पकड़ने बनेगी जांच टीम

रायपुर । CG News : गोरा बनाने वाली क्रीम के नाम पर लोगों को एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल मलहम बेचा रहा है। शुक्रवार को खाद्य और औषधि विभाग ने तीन दुकानों में छापा मारकर बड़ी संख्या में ऐसे मलहम बरामद किए थे। इसके बाद अब सभी जिलों में जांच टीम बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

मेडिकल में अब प्लास्टिक थैली बैन… ब्राउन पेपर लिफाफे में देना होगा दवाई, होगी सख्त कार्रवाई

ये टीमें बिना लाइसेंस के ऐसे मलहम, क्रीम बेचने वालों का पता लगाएगी और उन पर कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने अग्रवाल कास्मेटिक्स नयापारा, न्यू जगनमल बंजारी रोड, शिव शक्ति स्टोर डूमरतराई में छापा मारा था। यहां से बड़ी संख्या में गोरा बनाने वाली क्रीम बरामद हुई थी। इसके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।

यह भी पढ़ें

देहरादून की युवती की रायपुर के मरीन ड्राइव में मिली लाश, AIIMS अस्पताल में थी नर्स..



Hindi News / Raipur / क्या आप भी इस्तेमाल कर रहे ऐसा क्रीम ?.. नकली प्रोडक्ट की जमकर हो रही मार्केटिंग, बरतें सावधानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.