यह भी पढ़ें: टूटते झड़ते बालों से हैं परेशान तो रोजाना पिएं गुड़हल की चाय, जानें कई फायदे
65 हजार हुआ, 1 लाख होने का अनुमान
जिले में ऑनलाइन योगाभ्यास का पंजीयन गुरुवार तक लगभग 65 हजार पंजीयन हो चुका है। शनिवार तक यह पंजीय करीब एक लाख तक होने का अनुमान है।
पहले सौ को मुफ्त में टी शर्ट
विश्व योग दिवस के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने वाले पहले एक सौ लोगों को नि:शुल्क टी शर्ट समाज कल्याण विभाग की तरफ से दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: डिप्रेशन ग्रस्त बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा, शोध में हुआ दावा
तीन यौगिक की वीडियो क्लीप
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीन यौगिक अभ्यासों आसन, प्राणायम, बंध या मुद्रा का पांच मिनट का वीडियो क्लीप हर पंजीयनकर्ता को सुविधा दी गई है। इस वीडियो क्लीप में योग क्रियाओं का उनके जीवन को प्रभावित किया ।
फेसबुक व यू ट्यूब में प्रसारण
योग दिवस के आयोजन का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के फेसबुक पेज एवं यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक भाग ले सकेंगे।