International Master League T20: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का छाएगा जादू
International Master League T20: जानकारी के अनुसार सुनील गावस्कर को लीग का कमिश्नर बनाया गया है। जबकि सचिन तेंदुलकर कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। मतलब साफ है रायपुर में एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। जिसे लेकर अब फैंस में उत्सुक्ता बढ़ना तय है। लीग में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगे। 6 देशों का टूर्नामेंट अब हर साल होगा। PMG स्पोर्ट्रस ने इस लीग को कराने की जिम्मेदारी उठाई है।T20 Match Raipur: टी-20 ने इस खेल को नए फैन्स दिए – सचिन
T20 Match Raipur: सचिन बोले- क्रिकेट भारत ही नहीं, दुनियाभर में तेजी से विकसित हो रहा है। लेकिन पिछले दशक में T-20 ने तेजी से अपनी पहचान बनाई और इस खेल को नए फैन्स दिए। नए और पुराने फैन्स एक बार फिर मैदान पर दिग्गजों को देखने के लिए उत्साहित हैं। यह भी पढ़ें