रायपुर

रायपुर में सचिन-लारा फिर लगाएंगे चौके-छक्के, इस तारीख से होगा T20 टूर्नामेंट का आगाज

International Master League T20: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर रायपुर में हवाई फायरिंग करते हुए नजर आएंगे। इंटरनेशनल मास्टर टी20 लीग मैच के शेड्यूल जारी हो गए हैं….

रायपुरOct 09, 2024 / 01:00 pm

चंदू निर्मलकर

International Master League T20 Match in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों को एक बार फिर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, शेन वाट्सन जैसे दुनियाभर के लीजेंड्स क्रिकेटरों का खेल देखने का मौका मिलेगा। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) में खेलने के लिए रायपुर आ रहे हैं। रायपुर को आईएमएल के सेमीफाइनल, फाइनल समेत 8 मैचों की मेजबानी रायपुर को मिली है।

International Master League T20: 6 टीमों के बीच होगा मुकाबला

International Master League T20: इसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर के बीच भिड़ंत देखनेे को मिलेगी। टूर्नामेंट 17 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। रायपुर में टूर्नामेंट के 5 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला मैच 28 नवंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें

रायपुर में होगा इंटरनेशनल मास्टर T20 लीग मैच, भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत 6 टीमों के बीच होगा मुकाबला

T20 Match in Raipur: दोबारा मैदान में उतरने को उत्साहित : सचिन तेंदुलकर

T20 Match in Raipur: क्रिकेट ऑइकन और लीग के एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि आईएमएल के एंबेसडर और चेहरे के रूप में आईएमएल का नेतृत्व करने और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं। टूर्नामेंट में दिग्गज क्रिकेटरों के बीच मैदान पर प्रतिस्पर्धी और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। सभी खिलाड़ी आईएमएल में खेलने की संभावना से उत्साहित हैं। यह अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का एक अवसर है।

ये दिग्गज होंगे इन टीमों के कप्तान

भारत: सचिन तेंदुलकर

वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा

श्रीलंका: कुमार संगकारा

ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन

दक्षिण अफ्रीका: जैक्स कैलिस

इन तिथियों को रायपुर मेें होंगे मैच

28 नवंबर: इंडिया बनाम इंग्लैंड
30 नवंबर: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड

1 दिसंबर: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज

2 दिसंबर: श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया

3 दिसंबर: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

5 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल

6 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल

8 दिसंबर: फाइनल मुकाबला

Hindi News / Raipur / रायपुर में सचिन-लारा फिर लगाएंगे चौके-छक्के, इस तारीख से होगा T20 टूर्नामेंट का आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.