रायपुर

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ,इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र रायपुर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ,इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र रायपुर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sep 10, 2023 / 09:13 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/5

रायपुर@श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में तमाल कृष्ण दास प्रभु के निर्देशन पर इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र सुंदर नगर, रायपुर के द्वारा 108 राधाकृष्ण अभिषेक महोत्सव मनाया गया इसका सुभारंभ सिद्धार्थ स्वामी महाराज के आगमन से हुआ ।

2/5

गोपाल को पंचामृत ,गंगाजल , 108 कुंडो का जल , 11 प्रकार की औषधि , पांच प्रकार के फलों का रस ,दूध ,दही ,घी ,शहद , इत्र , से अभिषेक हुआ फिर 501 प्रकार के भोग लगाए गए , 108 दीपो की महाआरती के साथ और भव्य कीर्तन में भक्तो के नृत्य के साथ कार्यकर्म संपन्न हुआ जिसमे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के चेयरमैन डॉ. मनीष विशनोई स्वयं निरीक्षक के रूप में पधारे थे ।

3/5

साथ ही निरीक्षण के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ इस्कॉन यूथ के डायरेक्टर तमाल कृष्ण दास जी को वर्ल्ड रिकॉर्ड शील्ड मेडल तथा बैच देके वर्ल्ड रिकॉर्ड से अलंकृत कियाब ,यह पूरा कार्यकर्म वेद व्यास दास, भक्त वत्सल दास , दयानिधि दास , संकीर्तन चैतन्य दास, रोहित कृष्ण दास, कृष्णसखी राधिका देवीदासी , अनिता देवीदासी, रिचा देवदासी एवं अन्य भक्तो की सहायता से संपन्न हुई ।

4/5

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ,इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र रायपुर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

5/5

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ,इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र रायपुर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ,इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र रायपुर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.