रायपुर

दिल्ली में हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ में खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश

देश की राजधानी में इस तरह की हिंसक घटनाओं के बाद अब छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस संबंध में बुधवार को राज्य में अलर्ट जारी किया।

रायपुरFeb 27, 2020 / 01:09 am

bhemendra yadav

दिल्ली में हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ में खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश

रायपुर| भारत में सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसा में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। देश की राजधानी में इस तरह की हिंसक घटनाओं के बाद अब छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस संबंध में बुधवार को राज्य में अलर्ट जारी किया।
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर खुफिया तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डीजीपी अवस्थी ने राजधानी में पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। अवस्थी ने सभी अधिकारियों को राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आज ही अपने जिलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सबंधित के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक घटनाओं पर बारीकी से नजर रखें और समीक्षा करें।
उन्होंने मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मुखबिरों के जरिये प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा कर प्रभावी कदम उठाएं।

31 मार्च के बाद आखिर क्या होगा BS4 गाड़ियों के बचे हुए स्टॉक का… तो चलिए जानते है वो सबकुछ
सरप्राइज देने ऑफिस से जल्द घर लौटी पत्नी, गैर मर्द की बाहों में पति को देख दंग रह गई पत्नी…फिर…

रूढ़िवादी परंपरा : राजनांदगांव के सीतागांव की महिलाएं मासिक धर्म के कष्टदायी 5 दिन बदबूदार झोपड़ी में गुजारने आज भी विवश
प्रेमी हुआ हैवान… प्रेमिका की पिटाई कर मुंह को टेप-झिल्ली और हाथ-पैर बांध किया दुष्कर्म

Hindi News / Raipur / दिल्ली में हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ में खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.