रायपुर

CG IndustriyalPolicy24: पहले नंबर पर ट्रेंड करती रही छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति-2024, युवाओं को मिलेगा रोजगार के अवसर

CG IndustriyalPolicy24: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को नयी छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 पर विमोचन किया। विमोचन के बाद साय ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया।

रायपुरNov 16, 2024 / 10:18 am

Love Sonkar

CG IndustriyalPolicy24

CG IndustriyalPolicy24: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 पूरे दिन ट्रेंडिंग करता रहा। यह एक्स हैंडल पर पहले नंबर था।
यह भी पढ़ें: CG News: नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 को CM साय ने किया लॉन्च, देखें Video…

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नयी औद्योगिक नीति बनाने की घोषणा की थी। इसे अमलीजामा पहनाते हुए राज्य गठन के 25वें वर्ष यानी रजत जयंती के साथ ही जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को नयी छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 पर विमोचन किया।
विमोचन के बाद साय ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया। औद्योगिक नीति का निर्माण सभी की सहभागिता से किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह 6वीं औद्योगिक नीति है जिसमें प्रदेश के युवाओं को अधिक-से-अधिक रोज़गार, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG IndustriyalPolicy24: पहले नंबर पर ट्रेंड करती रही छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति-2024, युवाओं को मिलेगा रोजगार के अवसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.