रायपुर

Indian Railways: रेल यात्रियों को होगी परेशानी, 21 मेमू पैसेंजर ट्रेनें होगी रद्द

Indian Railways: ट्रेनों को रद्द करने से लोकल यात्री परेशान होंगे, जो कम दूरी की यात्रा करते हैं। ऐसे लोगों में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग होते हैं। साथ ही छात्र भी डेली यात्रा करते हैं।

रायपुरDec 27, 2024 / 09:59 am

Love Sonkar

Indian Railways

Indian Railways: रेलवे ने इंटरलॉकिंग व ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कारण रेलवे ने 21 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 11 ट्रेनों को गंतव्य के पहले खत्म किया जाएगा। ट्रेनों को रद्द करने से लोकल यात्री परेशान होंगे, जो कम दूरी की यात्रा करते हैं। ऐसे लोगों में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग होते हैं। साथ ही छात्र भी डेली यात्रा करते हैं।
यह भी पढ़ें: Indian Railways: ठिठुरन से बिगड़ी ट्रेनों की चाल, यात्री हो रहे परेशान, ब्लॉक से 8 घंटे लेट चल रही गाड़ियां

रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना व कुहारी के मध्य काम चलेगा। इस कारण 28 से 29 दिसंबर तक कुल 26 घंटे ट्रेनें रद्द रहेंगी। रद्द होने वाली गाड़ियों में 29 दिसंबर को 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से, 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से, 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से, 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से व 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं, 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 व 29 को रद्द रहेगी।
इसी तरह 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर व 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल भी दो दिन रद्द रहेगी। 28 दिसंबर को 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से, दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से, 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर, 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर, 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर, 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।
29 दिसंबर को 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर, 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी। 08267 रायपुर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर 27, 28, 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर 28 व 29, 08279 कोरबा रायपुर पैसेंजर मेमू 27, 28 व 08262 रायपुर बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / Indian Railways: रेल यात्रियों को होगी परेशानी, 21 मेमू पैसेंजर ट्रेनें होगी रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.