scriptरेलवे ने किया 17 और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, टाइम टेबल जारी, देखें पूरा शेड्यूल | Indian Railways Puja special trains: Festival special train list time | Patrika News
रायपुर

रेलवे ने किया 17 और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, टाइम टेबल जारी, देखें पूरा शेड्यूल

– दशहरा, दिवाली और छठपूजा त्योहार (Indian Railways Puja special trains) के लिए चलेंगी 17 पूजा ट्रेनें
– रायपुर जंक्शन से अब 20 जोड़ी ट्रेन, अमृतसर एक्सप्रेस आज से चलेगी

रायपुरOct 19, 2020 / 09:34 pm

Ashish Gupta

train1.jpg

Special Trains For Festivals

रायपुर. कोरोना के कारण लंबे समय तक प्रभावित रेल सेवा अब पटरी पर उतरने लगी है। रायपुर जंक्शन से सभी दिशाओं के लिए ट्रेन सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दिवाली और छठपूजा त्योहार (Indian Railways Puja special trains) को देखते हुए 17 पूजा ट्रेन 2 दिसंबर तक चलाने का शेड्यूल जारी किया है, जो अलग-अलग तारीखों में सप्ताह में दो से तीन दिन चलेंगी। इन ट्रेनों सहित अब करीब 20 जोड़ी ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। सात महीने बाद पहली बार मंगलवार को अमृतसर एक्सप्रेस रवाना होगी।
इसके साथ ही रेल टिकट काउंटर और स्टेशन में तेजी से रौनक बढ़ रही है। क्योंकि कोरोना के कारण कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट होने पर ही सफर करने की अनुमति है। जनरल टिकट और बेटिंग टिकट पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। स्टेशन परिसर में वाहनों और यात्रियों की आवाजाही बढऩे से बेरिकेड्स भी लगाए गए हैं। रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर भी कतारें लग रही हैं। लेकिन रायपुर से लखनऊ गरीब रथ और दुर्ग-नवतवा, बेतवा एक्सप्रेस के पहिए जरूर अभी तक थमे हुए हैं।

कोरबा-अमृतसर साप्ताहिक आज से
गाड़ी संख्या 08237-08238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन अभी पूजा स्पेशल के रूप में 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी। कोरबा से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार और अमृतसर से 22 अक्टूबर से गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को बिलासपुर के लिए चलेगी।

हटिया-कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल 23 से
गाड़ी संख्या 02812-02811 हटिया-कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी। हटिया से प्रत्येक शुक्रवार और कुर्ला से रविवार को चलेगी।

हैदराबाद-रक्सौल 22 अक्टूबर से
गाड़ी संख्या 07005-07006 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी। यह गाड़ी हैदराबाद से 22 एवं 29 अक्टूबर, 5, 12, 19 एवं 26 नवंबर और रक्सौल से हर रविवार को 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22 एवं 29 नवम्बर को चलेगी।

यशवंतपुर-कोरबा पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 02251-02252 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलेगी। प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर और प्रत्येक रविवार को कोरबा से 25 अक्टूबर से 29 नवेबर तक चलेगी ।

दुर्ग-जम्मूतवी पूजा स्पेशल कल से
गाड़ी संख्या 02815-02816 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को और जम्मूतवी से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

भुवनेश्वर-एलटीटी 22 से
गाड़ी संख्या 02880 -02879 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो दिन पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को भुवनेश्वर से और एलटीटी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।

सूरत-पुरी स्पेशल 25 से
गाड़ी संख्या 02827 -02828 पूरी से सूरत के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से 1 दिसंबर से चलेगी। पुरी से प्रत्येक रविवार और सूरत से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

पुरी से एलटीटी के बीच आज से
गाड़ी संख्या 02866-02865 पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक चलेगी। पूरी से प्रत्येक मंगलवार को और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

समता एक्सप्रेस पूजा स्पेशल आज से

गाड़ी संख्या 02817-02818 विशाखापट्टनम-निजामुदिन समता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 1 दिस्म्बर तक। प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को विशाखापट्टनम से और प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को निजामुदिन से 22 अक्टूबर से चलेगी ।

विशाखापट्टनम- एलटीटी 25 से
गाड़ी संख्या 02857-02858 विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 25 अक्टूबर से 1 दिस्म्बर तक चलेगी।

सांतरागाछी-पुणे बीच पूजा स्पेशल 24 से
गाड़ी संख्या 02817 -02818 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।

पोरबंदर से हावड़ा सप्ताह में दो दिन कल से
गाड़ी संख्या 09205 -09206 पोरबंदर-हावड़ा -पोरबंदर सप्ताह में दो दिन 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को और हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी ।

ओखा-हावड़ा के बीच 25 अक्टूबर से
गाड़ी संख्या 02905-02906 ओखा से हावड़ा के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक चलेगी। ओखा से प्रत्येक रविवार को और हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 27 अक्टूबर से चलेगी।

बिलासपुर-पटना 23 से
गाड़ी संख्या 02843-02844 बिलासपुर के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। बिलासपुर से प्रत्येक शुक्रवार को और पटना से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

कोरबा – त्रिवेंद्रम सप्ताह में दो दिन आज से
गाड़ी संख्या 02648 -02647 त्रिवेंद्रम-कोरबा .त्रिवेंद्रम पूजा स्पेशल सप्ताह में दो दिन 20 अक्टूबर से 02 दिसम्बर तक चलेगी। त्रिवेन्द्रम से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को और कोरबा से प्रत्येक शनिवार व बुधवार को चलेगी।

दुर्ग से निजामुद्दीन सप्ताह में तीन दिन 22 से
गाड़ी संख्या 02883ध् 02884 दुर्गदृनिजामुद्दीन-दुर्ग सपंर्कक्रांति पूजा स्पेशल सप्ताह में तीन दिन 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी। दुर्ग से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को और निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी।

एलटीटी-हावड़ा के बीच सप्ताह में दो दिन
गाड़ी संख्या 02101-02102 एलटीटी-हावड़ा-एलटीटी पूजा स्पेशल सप्ताह में दो दिन 20 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी।

Hindi News / Raipur / रेलवे ने किया 17 और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, टाइम टेबल जारी, देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो