रेलवे ने किया 17 और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, टाइम टेबल जारी, देखें पूरा शेड्यूल
किसान आंदोलन में फंसी अमृतसर ट्रेन
कोरोनाकाल के सात महीने बाद कोरबा-बिलासपुर अमृतसर एक्सप्रेस पहली बार मंगलवार को रवाना हुई। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन वापसी में किसान आंदोलन में फंस रही है। इसलिए रेलवे ने वापसी में मथुरा से बिलसापुर आएगी।
दो ट्रेनों का नंबर बदला
विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस और बिलासपुर-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन का नंबर बदला है। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली समता एक्सप्रेस अब 02887 नंबर से विशाखापट्नम से और निजामुद्दीन से 02888 नंबर से चलेगी। इसी तरह बिलासपुर से 02893 नंबर से और पटना से 02894 नंबर के साथ चलेगी। इन्हीं नए ट्रेन नंबरों से रिजर्वेशन टिकट बनेगा।
छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
स्टेशन का वीआईपी गेट भी यात्रियों के लिए खुला
स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही और ट्रेनों की संख्या बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता के निर्देश पर अब यात्री दोनों गेट से आना-जाना कर सकेंगे। अभी तक वीआईपी गेट 1 नंबर बंद था। वहीं दोनों मुख्य गेट के पास स्टॉपर और सोशल डिस्टेसिंग के लिए मार्किंग कराई गई। ताकि यात्री बारी-बारी से प्लेटफार्म में प्रवेश कर सकें।