scriptसफर करने से पहले जरूर पढ़े खबर, मरंम्मत के कारण ये दर्जन भर ट्रेन रहेंगी रद्द | Indian Railway: Many trains of SECR were diverted from route | Patrika News
रायपुर

सफर करने से पहले जरूर पढ़े खबर, मरंम्मत के कारण ये दर्जन भर ट्रेन रहेंगी रद्द

Indian Railway: आधुनिकरण और दोहरीकरण के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेन रहेंगे रद्द

रायपुरJul 29, 2019 / 10:43 pm

CG Desk

rail

सफर करने से पहले पढ़ जरूर पढ़े खबर, मरंम्मत के कारण ये दर्जन भर ट्रेन रहेंगी रद्द

रायपुर। रेलवे ट्रैक (indian railway) के मरम्मतिकरण व आधुनिकीकरण की वजह से कई ट्रेनें रद्द रहेगी या फिर उनका परिचालन बाधित किया जायेगा । उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं इलाहाबाद एवं प्रयाग के मध्य दोहरीकरण का कार्य दिनांक 28 जुलाई से 7 अगस्त तक किया जाएगा। जिसकी वजह से कुछ एक्सप्रेस (Express train) गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
उत्तर मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अगस्त को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (sarnath express) एवं दिनांक 31 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी। वहीं उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के फलरूवरूप इस खण्ड पर दिनांक 15 अगस्त से 25 अगस्त तक उतर पश्चिम रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

शराबियों को बड़ा झटका, ओरिजिनल के दाम में पी रहे नकली शराब, पहचान पाना भी मुश्किल

जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

रद्द होने वाली गाडियां-
1. दिनांक 22 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 18245 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।
2. दिनांक 25 अगस्त को बीकानेर से चलने वाली 18246 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।
वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 31 अगस्त (अगस्त माह में)तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा।

डॉ रमन सिंह ने निकाय चुनाव के लिए किया रोडमैप तैयार, विधानसभा चुनाव की हार का ऐसे करेंगे भरपाई

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
रदद होने वाली गाडियां:-
09 एवं 23 अगस्त, (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
09 एवं 23 अगस्त, (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
09 एवं 23 अगस्त, (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
10 एवं 24 अगस्त, (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी।
09 एवं 23 अगस्त,(शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।

हर काम में उपयोग होने वाला आधार कार्ड बना इन 50 बच्चों के लिए रुकावट, जानिए कैसे

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-
दिनांक 02, 16 एवं 23 अगस्त, 2019 ( प्रत्येक शुक्रवार) को इतवारी से छूटने वाली 58112 ईतवार-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी 02 घंटे15 मिनट देरी रवाना होगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
दिनांक 10 एवं 24 अगस्त (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

लाल आतंक से बेखौफ अब आदिवासियों ने शुरू की ये पहल, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां:-
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।
Read more Indian Railway News .

Hindi News / Raipur / सफर करने से पहले जरूर पढ़े खबर, मरंम्मत के कारण ये दर्जन भर ट्रेन रहेंगी रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो