दिवाली अपने गांव, कस्बों और शहरों में मनाने के लिए यात्रियों में होड़ मची रही। रायपुर जंक्शन से बिलासपुर तरफ और दुर्ग तरफ जाने वाली लोकल ट्रेनों के अलावा एक्सप्रेस गाडिय़ां यात्रियों से खचाखच भरी नजर आई। जितनी भीड़ गाडिय़ों में उतनी ही प्लेटफार्म पर अगली ट्रेन आने के इंतजार में यात्री खड़े रहे। पिछले दो दिनों से रेलवे स्टेशन में इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के बीच सुरक्षा अधिक चौक-चौबंद की गई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दिवाकर मिश्रा, जीआरपी थाना प्रभारी एसएल राजपूत की टीम यात्रियों की चौकसी में लगी रही। मुख्य गेट पर किसी यात्री का लगेज चेक किए बगैर प्लेटफार्म की तरफ जाने में पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही थी। इसके साथ ही यात्रियों के बैग, सूटकेस, बोरा और गठरियों की जांच स्क्वाड टीम में करने में जुटी नजर आई।
सरकारी कर्मचारी ने 20 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दिया इस शर्मनाक घटना को अंजाम
देर शाम एक जैसी स्थितिट्रेनों में सुबह से लेकर देर रात एक जैसी स्थिति रही। दोपहर बाद सवा तीन बजे जैसे ही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस आई तो यात्रियों में होड़ मच गई। वहीं राजधानी के पंडरी बस स्टैंड से बिलासपुर, जगदलपुर, महासमुंद, नागपुर सहित अनेक शहर के बीच चलने वाली बड़ी बसों के साथ ही आसपास के शहर के बीच चलने वाली मिनी बसें पूरी तरह से ठसाठस चलीं।
Click & Read More Chhattisgarh News.