रायपुर

इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका: जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

– भारतीय थल सेना की भर्ती रैली दुर्ग में होगी- रायपुर के आवेदकों के लिए 6, 7 और 10 मार्च होंगे शामिल

रायपुरFeb 24, 2021 / 02:17 pm

Ashish Gupta

army recruitment open rally in Durg

रायपुर. अगर आप सेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय थल सेना भर्ती रैली शुरू करने वाली है।

इस प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, लिया ये बड़ा फैसला

भारतीय थल सेना की यह भर्ती रैली दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम में 3 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रायपुर जिले के आवेदक 6 मार्च, 7 मार्च और 10 मार्च को आवेदन कर सकते हैं।
जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के उप संचालक एल.ओ.लाॅरी ने बताया कि आवेदक अपना प्रवेश पत्र स्वयं के ईमेल पते से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट (48 घंटे पूर्व की) के साथ उपस्थित होना है।

सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी का भाव भी बढ़ा, जानिए क्या है रेट

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द, रायपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह भर्ती रैली कवर्धा में आयोजित होने वाली थी।

Hindi News / Raipur / इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका: जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.