दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 21 मई को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 24 मई को यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
यह भी पढ़ें
CG Railway News: ट्रेन अब भी नहीं सुरक्षित, लेकिन सामान बेचने फेरी वाले धड़धड़ा कर घुस जाते है बोगी में…
Railway Update: 20 ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा
एचएचबी कोच वाली 20 ट्रेनों में दोनों तरफ सामान्य कोच: रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली एलएचबी कोच वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के दोनों तरफ सामान्य कोच लगाया गया है। ट्रेनों के इंजन तरफ व गार्ड बोगी के तरफ जनरल कोच वाले यात्री कोच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इंटर सिटी, दुर्ग-निजामुद्दीन, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना, बिलासपुर-एरणाकुलम, बिलासपुर-पुणे, बिलासपुर-चेन्नई, दुर्ग-अजमेर एक्स., दुर्ग-ऊधमपुर एक्स., अमरकंटक एक्स., नौतनवा एक्सप्रेस, संकर्प क्रांति एक्सप्रेस, बेतवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अगले सप्ताह से दो से तीन, 4 दिनों के लिए इन ट्रेनों के आगे-पीछे जनरल कोच लगाकर यात्रियों को सफर की सुविधा मिलेगी।