यह भी पढ़ें
Independence Day : राजधानी के पुलिस ग्राउंड में CM बघेल करेंगे ध्वजारोहण, कुछ ही मिनटों में शुरू होगा कार्यक्रम
सीएम आज दे सकते हैं कई सौगातें, राजधानी में करेंगे ध्वजारोहणमुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। राज्य के नाम अपने संदेश में सीएम कई सौगातें दे सकते हैं। अनियमित कर्मचारियों को उम्मीद है कि सीएम उनके लिए नियमितीकरण की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा पंचायत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं को भी राहत मिलने की उम्मीद है। इसी वजह से दोनों संगठनों ने फिलहाल हड़ताल स्थगित रखा है।
यह भी पढ़ें
Independence Day : रायपुर के पुलिस ग्राउंड मनाएंगे CM बघेल आजादी का महोत्सव, वुमन बैगपाइपर बैण्ड की पेशकश रहेगी खास
लाल पासधारी वाहनों के लिए लाल पासधारी वाहन पीडब्ल्यूडी चौक से छत्तीसगढ़ कॉलेज-कुंदन पैलेस-पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होकर एमटी वर्कशॉप गेट से वायरलेस ऑफिस के सामने जाएंगे। यहां से हैंडबॉल ग्राउंड या स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास वाहन खड़ी करेंगे। हरा पासधारी वाहनों के लिए
हरा पासधारी वाहनों के लिए पार्किंग सेंटपॉल स्कूल ग्राउंड में निर्धारित की गई है। इस रास्ते से पहुंचे पीडब्ल्यूडी चौक की ओर से आने वाले छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक से होते हुए कुंदन पैलेस-आरआई ऑफिस गेट से दाहिने टर्न करके सेंट पॉल स्कूल गेट से अंदर प्रवेश कर सेंटपॉल स्कूल मैदान में पार्किंग कर सकेंगे। महिला थाना की ओर से आने वाले वाहन चालक अपने वाहन सेंटपॉल स्कूल मैदान में खड़ी करके आरआई ऑफिस गेट से प्रवेश कर पैदल कार्यक्रम स्थल जाएंगे।
-परेड में शामिल होने वाले पुलिस जवानों की गाड़ियां और स्कूल बस पुलिस लाइन के पिछले गेट से प्रवेश कर स्केटिंग ग्राउंड के बगल मैदान के किनारे गाड़ियां खड़ी करेंगे। रोड पर बसों की पार्किंग नहीं होगी।
इन पर है प्रतिबंध कार्यक्रम स्थल में माचिस, लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ, छाता, बोर्ड, वाद्ययंत्र, आग्नेय अस्त्र, पटाखा, चाकू-कटार, तलवार, कैंची, ब्लैड्स, भड़काऊ और संकट पैदा करने वाले संकेत, गेंद, लाठी, हॉकी स्टिक, प्रचार उत्पाद सामग्री, लाउड हेलर, रेडियो, पालतू जानवर, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि ले जाना प्रतिबंधित है।
100 से अधिक स्थानों पर ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों के अलावा प्रमुख-चौक चौराहों, बैंकों और अन्य स्वयं सेवी संस्थानों द्वारा शहर में 100 से अधिक स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। इसमें कलेक्टर-एसपी ऑफिस के अलावा सभी थाना परिसर भी शामिल हैं।
3 नए जिलों की उम्मीद
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम तीन नए जिले की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल, कांग्रेस के घोषणा पत्र में 36 जिलों का वादा किया गया था। वहीं राजस्थान में भी नए जिलों की घोषणा की गई है। नए जिले के तौर पर भानुप्रतापुर, कटघोरा और पत्थलगांव की चर्चा है। वहीं पखांजूर को भी जिला बनाने की मांग हो रही है। नए ब्लॉक गठन को लेकर भी सीएम घोषणा कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम तीन नए जिले की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल, कांग्रेस के घोषणा पत्र में 36 जिलों का वादा किया गया था। वहीं राजस्थान में भी नए जिलों की घोषणा की गई है। नए जिले के तौर पर भानुप्रतापुर, कटघोरा और पत्थलगांव की चर्चा है। वहीं पखांजूर को भी जिला बनाने की मांग हो रही है। नए ब्लॉक गठन को लेकर भी सीएम घोषणा कर सकते हैं।
पुलिस महिला बैंड की प्रस्तुति
सीएम 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। 9.02 से 9.25 तक परेड का निरीक्षण व मार्चपास्ट के बाद 9.25 बजे से राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे। पदक अलंकरण और पुरस्कार वितरण समारोह, पुलिस महिला बैण्ड द्वारा प्रदर्शन, पीटीआई ड्रिल शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
सीएम 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। 9.02 से 9.25 तक परेड का निरीक्षण व मार्चपास्ट के बाद 9.25 बजे से राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे। पदक अलंकरण और पुरस्कार वितरण समारोह, पुलिस महिला बैण्ड द्वारा प्रदर्शन, पीटीआई ड्रिल शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।