scriptIND Vs AUS T20: रायपुर में मैच देखने के लिए लोगों में बढ़ी उत्सुकता, होटलों में बुकिंग शुरू, गांवों में पुलिस की सर्चिंग | Patrika News
रायपुर

IND Vs AUS T20: रायपुर में मैच देखने के लिए लोगों में बढ़ी उत्सुकता, होटलों में बुकिंग शुरू, गांवों में पुलिस की सर्चिंग

ND Vs AUS T-20: नवा रायपुर में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच के लिए प्रदेश ही नहीं आसपास के दूसरे राज्य के दर्शक भी रायपुर पहुंचेंगे।

रायपुरNov 27, 2023 / 12:58 pm

योगेश मिश्रा

IND Vs AUS T20: Increased curiosity among people to watch the match

IND Vs AUS T20: रायपुर में मैच देखने के लिए लोगों में बढ़ी उत्सुकता, होटलों में बुकिंग शुरू, गांवों में पुलिस की सर्चिंग

रायपुर। IND Vs AUS T-20: नवा रायपुर में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच के लिए प्रदेश ही नहीं आसपास के दूसरे राज्य के दर्शक भी रायपुर पहुंचेंगे। इसके लिए कई होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है। दूसरी ओर पुलिस ने स्टेडियम के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से सर्चिंग शुरू कर दी है। आदतन गुंडे-बदमाशों, पॉकेटमारों और नशेड़ियों की तस्दीक कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा की तगड़ी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज भी होगी बारिश, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड…Alert जारी

मुखबिरों को किया सक्रिय: मैच में विदेशी खिलाड़ियों के अलावा अन्य अधिकारी भी रायपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा कई वीआईपी भी मैच देखने जाएंगे। लोकल और बाहरी सटोरिए भी सट्टा कटिंग के लिए आएंगे। इस कारण पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अपने मुखबिर भी सक्रिय कर दिए हैं। मुखबिर आदतन बदमाशों, अपराधियों और सटोरियों पर नजर रखेंगे। दूसरी ओर मैच के बाद खिलाड़ियों के संभावित भ्रमण को देखते हुए पुलिस की तैयारी है।
यह भी पढ़ें

IND Vs AUS T-20: क्रिकेट स्टेडियम में पावरफुल बिजली कनेक्शन नहीं, जनरेटर से फ्लडलाइट जलाकर होगा मैच

होटलों में बुकिंग शुरू

क्रिकेट मैच देखने आने वालों ने एक दिन के लिए होटल बुक कराना शुरू कर दिया है। नवा रायपुर के आसपास के होटलों के अलावा रेलवे स्टेशन, वीआईपी रोड, तेलीबांधा सहित अन्य इलाकों के होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है। महाराष्ट्र की ओर से ज्यादा दर्शक आने की संभावना है। फिलहाल मैच के लिए लोगों की दीवानगी का, इसी से बता लगाया जा सकता है कि 4 हजार से ज्यादा टिकट ऑनलाइन बिक गई हैं। दो हजार रुपए टिकट पूरी बिक गई है।

Hindi News/ Raipur / IND Vs AUS T20: रायपुर में मैच देखने के लिए लोगों में बढ़ी उत्सुकता, होटलों में बुकिंग शुरू, गांवों में पुलिस की सर्चिंग

ट्रेंडिंग वीडियो