रायपुर

Income Tax Return: अब महज 250 रुपए में दाखिल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए कैसे

Income Tax Return: मात्र 250 रुपए की तय दरों पर नौकरी पेशा एवं सेवानिवृत्त लोगों का आईटीआर-1 का रिटर्न भरने में सहयोग प्रदान करेंगे।

रायपुरJul 25, 2019 / 12:55 pm

Ashish Gupta

income tax, Income tax department, Income Tax Office, Income Tax return, jodhpur news, jodhpur news in hindi

रायपुर. Income Tax Return: सरकार ने आयकर रिटर्न (ITR Filing) भरने की समय-सीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी है। इस कदम से करदाताओं को राहत मिलेगी।
वहीं, आयकर विभाग (Income Tax Department) ने करदाताओं को आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग करने में सहयोग प्रदान करने के लिए आयकर सेवा केन्द्र में एक हेल्प डेस्क की शुरुआत करने जा रहा है। इस हेल्प डेस्क में टैक्स रिटर्न प्रिपेयर (टीआरपी) मौजूद रहेंगे, जो कि मात्र 250 रुपए की तय दरों पर नौकरी पेशा एवं सेवानिवृत्त लोगों का आईटीआर-1 का रिटर्न भरने में सहयोग प्रदान करेंगे।

Aadhaar Card: आधार कार्ड को लेकर आई ये जरूरी खबर, तुरंत पहुंचे यहां मिल रही ये सुविधा

पेशनर्स के लिए ये कागजात जरूरी
पेंशनर्स को अपना पासबुक, ब्याज से हो रही आय के लिए प्रमाण पत्र, डिडक्शन के लिए 80सी के अंतर्गत आने वाले अन्य रसीद, होम लोन से संबंधित रसीद इंटररेस्ट, प्रिंसिपल से संबंधित जानकारी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ईमेल आईडी, ई-फाइलिंग, यूजर नेम, पासवर्ड आदि रखना होगा।

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, अब हर महीने चुकाना होगा इतना अधिक बिल

नौकरी पेशा लोगों को लाने होंगे ये दस्तावेज
फार्म-16, 80सी के लिए एलआईसी रसीद, मकान किराया संबंधित रसीद, होम लोन से संबंधित रसीद इंटररेस्ट, प्रिंसिपल से संबंधित जानकारी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ईमेल आईडी, ई-फाइलिंग, यूजर नेम, पासवर्ड आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक से प्राप्त इंटररेस्ट प्रमाण पत्र आदि रखना होगा।Income Tax Return

Income Tax Return से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए

Hindi News / Raipur / Income Tax Return: अब महज 250 रुपए में दाखिल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए कैसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.