यह भी पढ़ें : हरेली पर टोनही करती हैं जादू-टोना… इस भ्रम को दूर करने पूरी रात सूनसान इलाकों में घूमे इस समय कारोबारियों के घर दफ्तर और फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच चल रही है कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल को जांच के दायरे में लिया गया है सुबह छापेमारी के बाद फैक्ट्री स्थित दफ्तर को खुलवाया गया है। वहां के प्रभारी को सूचना भेजकर तुरंत दफ्तर पहुंचने कहा गया है बताया जाता है की छापेमारी की तैयारी 2 दिन पहले ही कर ली गई थी लेकिन बारिश के कारण सोमवार को छापेमारी की कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें : सकरी में रिहायशी क्षेत्र में कचरे का पहाड़, हाईकोर्ट ने कहा- कुछ तो करना पड़ेगा छापेमारी करने वाली टीम को पहले ही रवाना कर दिया गया था लेकिन सभी को मंगलवार सुबह छापेमारी करने के निर्देश दिए गए बताया जाता है। कि स्पंज आयरन और रेलवे के लिए काम करने वाले ठेकेदार द्वारा पिछले काफी समय से टैक्स चोरी की जा रही थी अधिकांश काम कच्चे ने किया जा रहा था वही और रिटर्न भी लगातार कम जमा किया जा रहा था इसकी जानकारी मिलने के बाद दबिश दी गई है।