रायपुर

राजधानी में बढ़ रही ठगी की घटनाएं, फर्जी प्रोफाइल व ब्लैकमेलिंग का चल रहा खेल… रहें Alert

Patrika Raksha Kawach Abhiyaan: रायपुर में सोशल मीडिया पर अजनबियों से आपको सावधान रहना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही से आप जिंदगीभर की गाढ़ी कमाई गंवा सकते हैं।

रायपुरJan 03, 2025 / 10:20 am

Shradha Jaiswal

Patrika Raksha Kawach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोशल मीडिया पर अजनबियों से आपको सावधान रहना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही से आप जिंदगीभर की गाढ़ी कमाई गंवा सकते हैं। जागरुकता की कमी और लालच के चलते लोग साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं। राजधानी में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं के बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं।
वर्तमान में फर्जी प्रोफाइल व ब्लैकमेलिंग का खेल जोरों से चल रहा है। अभी सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ ठगी के नए तरीके सामने आ रहे हैं। इसमें खासकर से युवा वर्ग अब ठगों के निशाने पर है। इस समय एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें ठग फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर वाट्सऐप नंबर का इस्तेमाल करते हैं। अश्लील वीडियो के जरिए युवाओं को ब्लैकमेल करते हैं।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

Patrika Raksha Kawach Abhiyaan: शिकायत करने में डर

यह ठगी का तरीका रायपुर में लगातार बढ़ रहा है, लेकिन ज्यादातर पीड़ित इस पर शिकायत करने से घबराते हैं। उन्हें डर होता है कि उनकी निजी जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी। गुरुवार को एक युवक अपने वकील के साथ एसएसपी के पास इस संबंध में शिकायत लेकर पहुंचा था। युवक ने बताया कि अब तक वह ठगों को हजारों रुपए दे चुका है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित को समझाया कि इस तरह की घटनाओं के बारे में शिकायत करना आवश्यक है, ताकि ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कहा की इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए जरूरी है कि युवक सोशल मीडिया पर अजनबियों से सावधान रहें। यदि कोई ऐसी स्थिति सामने आती है, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करना चाहिए। वीडियो कॉल या अन्य सर्विसेस का इस्तेमाल करते समय सतर्कता बरतें और किसी अजनबी से पैसों की मांग होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

वॉट्सऐप पर फर्जी प्रोफाइल से संपर्क

सबसे पहले वे सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाते हैं और उसमें एक वॉट्सऐप नंबर डालते हैं। फिर यह ठग उस नंबर से युवाओं को संपर्क करते हैं और उनसे मोबाइल नंबर मांगते हैं। इसके बाद युवाओं को यह कहा जाता है कि वे एसएमएस के जरिए संपर्क करें और उस नंबर पर मैसेज भेजें। जैसे ही युवक मैसेज भेजता है, ठग उसे वीडियो कॉल की सर्विस का रेट लिस्ट देते हैं। इस लिस्ट में वीडियो कॉल की कीमत 350 रुपए तक बताई जाती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / राजधानी में बढ़ रही ठगी की घटनाएं, फर्जी प्रोफाइल व ब्लैकमेलिंग का चल रहा खेल… रहें Alert

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.