रायपुर

BREAKING NEWS: राजनांदगांव के पास हुई ऐसी घटना, यात्रियों में मची खलबली, थम गईं आधा दर्जन ट्रेनें

रेलवे के राजनांदगांव सेक्शन के मूसरा रेवले स्टेशन में ओएचडी (हाईटेंशन) लाइन में खराबी आने से सोमवार को करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई।

रायपुरAug 14, 2017 / 12:57 pm

Lalit Singh

Railways

रायपुर. रेलवे के राजनांदगांव सेक्शन के मूसरा रेवले स्टेशन में ओएचडी (हाईटेंशन) लाइन में खराबी आने से सोमवार को करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई। इससे करीब ढ़ाई घंटे तक ट्रेनें रुकी रहीं। इस कारण कई गाडिय़ां लेट हो गई हैं। फिलहाल लाइन सेवा बहाल किए जाने के बाद अब टे्रने अपने निर्धारित स्टेशन के लिए रवाना हो चुकी हैं। यह घटना सुबह ११:३० बजे की बताई जा रही है। प्रभावित होने वाली ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, बिकानेर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, समेत आधा दर्जन टे्रनें शामिल हैं।
जैसे ही टे्रन की लाइन प्रभावित होने की जानकारी लोगों को मिली सब परेशान हो उठे। यात्री प्लेटफार्म पर उतकर रेलवे के प्रति आक्रोश जताने लगे। इसकी जानकारी मेन स्टेशन को दिए जाने के बाद तकरीबन ढ़ाई घंटे बाद रेलवे लाइन सेवा फिरसे बहाल की गई। इससे डाउन और अप दोनों तरफ तरफ की ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों का इंतजार कर रहे लोगों को भी इस सूचना से मायूसी हुई।
यात्रियों को मिली सूचना

रायपुर रेल मंडल को जैसे ही मामले की जानकारी हुई। इसे लेकर मंडल अपग्रेड लेता रहा और मामले की सूचना यात्रियों को दी गई। इस मामले की जानकारी नागपुर रेलवे मंडल, बिलासपुर रेलवे मंडल को भी दी गई। ट्रेनों के विलंब होने की भी जानकारी दी गई। बता दें कि इससे पहले भी एक बार और इस तरह की तकनीकी दिक्कतें हुई थी। उस दौरान फौरन कार्रवाई की गई थी, लेकिन इस बार इसे सुधारने में ढ़ाई घंटे का वक्त लग गया। इस दौरान कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान होते रहे। छतीसगढ़ समेत प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। जिन यात्रियों को जल्दी रायपुर या बिलासपुर जाना था। वे अन्य ट्रेनों से होकर इन जगहों पर गए। फिलहाल सभी ट्रेने सही चल रही है।प्रभावित होने वाली ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, बिकानेर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, समेत आधा दर्जन टे्रनें शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / BREAKING NEWS: राजनांदगांव के पास हुई ऐसी घटना, यात्रियों में मची खलबली, थम गईं आधा दर्जन ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.