scriptलाखों का ठेका, सुबह 6 बजे तक नहीं लगती स्टेशन में झाडू | In Raipur the station is not swept till 6 in the morning Raipur News | Patrika News
रायपुर

लाखों का ठेका, सुबह 6 बजे तक नहीं लगती स्टेशन में झाडू

Raipur News: स्वच्छता पखवाड़े को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि स्टेशन की सफाई में पलीता लगना शुरू हो गया है।

रायपुरOct 11, 2023 / 10:17 am

Khyati Parihar

In Raipur the station is not swept till 6 in the morning

रेलवे स्टेशन

रायपुर। Chhattisgarh News: स्वच्छता पखवाड़े को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि स्टेशन की सफाई में पलीता लगना शुरू हो गया है। हजारों यात्रियों को स्वच्छता का अच्छा माहौल मिल सके। इसके लिए स्टेशन, रेल पटरी और उसके परिसरों की रेलवे प्रशासन हर महीना सफाई के ठेके पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा करता है, परंतु हालत ऐसी कि सुबह 6 बजे तक झाडू तक प्लेटफार्म पर नहीं लगती है। डस्टबिन के कचरा फैलता रहता है। ऐसी तस्वीर प्लेटफार्म नंबर एक की है तो गुढि़यारी तरफ के प्लेटफार्म की सफाई का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
रायपुर ऐसा स्टेशन जहां हर दिन 40 से 50 हजार यात्री ट्रेनों से आना करते हैं। उस स्टेशन में सफाई इंस्पेक्टर से लेकर स्टेशन डायरेक्टर तक की पदस्थापना की गई है, लेकिन सफाई ठेकेदार की मनमानी और खानापूर्ति की सफाई की वजह से हजारों यात्री परेशान होते हैं। जबकि स्वच्छता पखवाड़े में यह दावा किया गया कि स्टेशन और परिसरों के कोने-कोने की सफाई कराई गई है, जिस पर लगातार अमल होगा। लेकिन, रेलवे के सफाई ठेकेदार को हर महीने लाखों रुपए भुगतान किए जाने का बिल-बाउचर बन रहे हैं, वैसी सफाई स्टेशन में नजर नहीं आती है। सोमवार को सुबह पौने छह के आसपास प्लेटफार्म पर डस्टबिन का कचरा फैलते हुए नजर आया। हैरानी ये कि न तो सुबह से सफाई होती है और न ही डस्टबिन में भरे कचरे को दिन में कई बार फेंका जाता है।
यह भी पढ़ें

अब माननीय चलेंगे खुद के वाहन से, नहीं मिलेंगे सरकारी सहायक

वीआईपी मूवमेंट के समय ज्यादा सफाई

स्टेशन में सफाई का नजारा उस दौरान दिखाई देता है, जब कभी वीआईपी मूवमेंट होता है। बाकी दिनों न तो प्लेटफार्म एक से लेकर प्लेटफार्म 7 तक पटरियों के बीच सफाई होती है और न ही परिसर की। पटरियाें के बीच गंदगी के कारण प्लेटफार्म पर उतरने वाले और ट्रेन आने का इंतजार करने वाले
यात्री परेशान होते हैं। प्रभारी स्टेशन डायरेक्टर सीएस महामात्रा ने सफाई ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि लगातार इसकी मॉनिटरिंग कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें

8 करोड़ खर्च कर राजधानी के 6 हजार युवाओं को दिया प्रशिक्षण, 2102 को ही मिला रोजगार

Hindi News / Raipur / लाखों का ठेका, सुबह 6 बजे तक नहीं लगती स्टेशन में झाडू

ट्रेंडिंग वीडियो