बतादें कि मनियारी नदी में बंधान का काम विंदावल व छपरवा के बीच चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कार्य काफी पहले से चल रहा था, इसे बारिश से पहले खत्म करने का आदेश दिया गया,लेकिन इस मामले में लापरवाही बरती गई। बारिश से पहले अगर काम हो जाता तो यह नौबत नहीं आती। ग्रामीणों का मानना है कि जब बारिश शुरू हुई तब पानी निकासी के लिए बंधान के बाजू से पानी निकासी की व्यवस्था की जानी थी। बताया जाता है पानी का बहाव अधिक होने के कारण बंधान का किनारा भी कट गया है।
एटीआर के सीसीएफ एस जगदीशन ने कहा मनियारी नदी बंधान का मिट्टी बह गया है, निर्माण नहीं बहा है। पानी अधिक होने के कारण लोगों को समझ नहीं आ रहा था। थोड़ा पानी कम होने पर निर्माण को चेक कराया गया है।