रायपुर

IAS अमिताभ जैन और IPS रवि सिन्हा केंद्र के लिए इम्पैनल

– इसी तरह छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा को डीजी के पद पर इम्पेनल किया गया है। वह 88 बैच के आईपीएस हैं।

रायपुरFeb 12, 2021 / 01:08 pm

CG Desk

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भारत सरकार में सचिव के पद पर इम्पेनल हुए है। भारत सरकार ने 89 बैच के आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की है। इसमें राज्य के मुख्य सचिव का नाम शामिल है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा को डीजी के पद पर इम्पेनल किया गया है। वह 88 बैच के आईपीएस हैं। राज्य निर्माण के बाद 2002 में डेपुटेशन पर केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर गए थे।
इसके बाद से वह वापिस नहीं लौटे है। बता दें कि केंद्र में इम्पेनल होने के बाद डेपुटेशन पर आने पर वर्तमान पद के अनुरूप पदस्थापना की जाती है। अगर मुख्य सचिव अमिताभ जैन के केंद्र में डेपुटेशन पर जाने पर सिकरेट्री की पोस्टिंग मिलेगी। हालांकि छत्तीसगढ से चार आईएएस अभी तक सिकरेट्री के लिए इम्पेनल हो चुके हैं। लेकिन, अभी तक सिकरेट्री बनने का किसी आईएएस को मौका नहीं मिला है।
घर के सामने कॉलेज छात्रा को मारी गोली, फिर कट्टा लेकर पहुंचा थाने

Hindi News / Raipur / IAS अमिताभ जैन और IPS रवि सिन्हा केंद्र के लिए इम्पैनल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.