Impact of Election: तुरंत एक्शन लेने के दिए गए निर्देश
चुनाव के दौरान ब्लैकमनी, सोना-चांदी एवं अन्य चुनावी गिफ्ट के अवैध परिवहन के संबंध में सूचना देने मोबाइल नंबर 9827489103 जारी किया गया है। इस नंबर को 24 घंटे चालू रखने और सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए है। सीजीएसटी के आयुक्त अबु सामा ने बताया कि रायपुर दक्षिण में होने वाले विधान सभा उपचुनाव और पड़ोसी राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए फ्लाइट स्क्वाड, एस्थेटिक टीम, और प्रिवेंटिव टीम को अलर्ट रहने कहा गया है।
यह भी पढ़ें
CG By Election: उपचुनाव के लिए कांग्रेस में मंथन, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी…
यहां-यहां टीमें तैनात
रायपुर दक्षिण में उपचुनाव को देखते हुए रावांभाटा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामसागरपारा, रायपुर चौक महादेव घाट रोड और पंडरी में टीम को तैनात किया गया है। साथ ही सक्ती, रायगढ़, महासमुंद के पास बिरकोनी में अस्थाई चेकपोस्ट बनाया गया है। वहीं पडो़सी राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड की सीमा से सटे राज्य के जशपुर जिला स्थित लोदाम चेकपोस्ट, बलरामपुर में रामानुजगंज चेकपोस्ट और महाराष्ट्र बार्डर के राजनांदगांव जिले के चिचोला बार्डर के पास बाघनदी में तैनात किया गया है। उक्त सभी टीमों को वाहनों की जांच करने, बिना ईवे बिल सामानों का परिहन करने वालों के खिलाफ जांच करने कहा गया है।