यह होगा ड्रेस कोड
ब्वॉयज के लिए फॉर्मल शर्ट पैंट और गल्र्स के लिए व्हाइट/क्रीम साड़ी। इसमें गोल्डन बॉर्डर होगा। छात्रों से कहा गया है कि वे ढाई बजे ही अपनी सीट में पहुंच जाएं। कार्यक्रम में बच्चों को लाने मना किया गया है।
खुशी मिली इतनी…
गौरव का पल होता है डिग्री लेना
किसी भी छात्र के लिए दीक्षांत में शामिल होकर डिग्री लेना गौरव का पल होता है। हम चाहते थे कि कोविड टाइम मेंं जिन्हें यह खुशी नहीं मिल पाई थी उन्हें मौका मिले। इसलिए इस साल के दीक्षांत में उन्हें भी आमंत्रित किया गया है।प्रो. रामकुमार काकानी, डायरेक्टर आईआईएम रायपुर