scriptबिजली बिल चाहिए तो पेड़ से ले जाइएं..! | Patrika News
रायपुर

बिजली बिल चाहिए तो पेड़ से ले जाइएं..!

ग्राम पंचायत डडग़ांव में बिल बांटने कंपनी के कर्मचारियों को इतनी फुर्सत नहीं है कि वे उपभोक्ताओं के घरों में बिल दे सकें।

रायपुरOct 18, 2017 / 02:53 pm

Lalit Singh

मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत डडग़ांव में बिल बांटने का ठेका लेने वाली कंपनी के कर्मचारियों को इतनी फुर्सत नहीं है कि वे उपभोक्ताओं के घरों में बिल दे सकें। इसलिए गांव के एक आम के पेड़ पर बिल लटकाकर छोड़ रहे हैं।
1/1
जशपुरनगर/रायपुर. मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत डडग़ांव में बिल बांटने का ठेका लेने वाली कंपनी के कर्मचारियों को इतनी फुर्सत नहीं है कि वे उपभोक्ताओं के घरों में बिल दे सकें। इसलिए गांव के एक आम के पेड़ पर बिल लटकाकर छोड़ रहे हैं। बिल फट-फटकर गिर रहे हैं। अधिकारियों से इन ठेकाकर्मियों की शिकायत करने के बावजूद कोई बदलाव नहीं आया। इस संबंध में बिजली उपभोक्ताओं का कहना है समय पर बिल नहीं मिलने पर वे बिल नहीं चुका पाते हैं। और बिल बढ़ता जाता है। ठेकाकर्मियों लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को जुर्माना के साथ अधिक बिल देकर या अधिक बिल हो जाने पर लाइन कटने से चुकाना पड़ रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / बिजली बिल चाहिए तो पेड़ से ले जाइएं..!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.