जशपुरनगर/रायपुर. मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत डडग़ांव में बिल बांटने का ठेका लेने वाली कंपनी के कर्मचारियों को इतनी फुर्सत नहीं है कि वे उपभोक्ताओं के घरों में बिल दे सकें। इसलिए गांव के एक आम के पेड़ पर बिल लटकाकर छोड़ रहे हैं। बिल फट-फटकर गिर रहे हैं। अधिकारियों से इन ठेकाकर्मियों की शिकायत करने के बावजूद कोई बदलाव नहीं आया। इस संबंध में बिजली उपभोक्ताओं का कहना है समय पर बिल नहीं मिलने पर वे बिल नहीं चुका पाते हैं। और बिल बढ़ता जाता है। ठेकाकर्मियों लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को जुर्माना के साथ अधिक बिल देकर या अधिक बिल हो जाने पर लाइन कटने से चुकाना पड़ रहा है।