4. तुलसी: तुलसी का पौधा न सिर्फ हवा साफ करता है बल्कि कीड़े और मच्छरों को आपसे दूर रखता है। इसकी पत्ती का इस्तेमाल आप चाय और काढ़ा बनाने के लिए कर सकते हैं।
5. नीम का पौधा: घर से मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है। बगीचे में नीम का पेड़ जरूर लगाएं, घर के अंदर मच्छर नहीं आएंगे।
8. सिट्रोनेला ग्रास: सिट्रोनेला ग्रास को भी मच्छर भगाने में बहुत कारगर माना जाता है। ये पौधा 2 मीटर तक बढ़ता है। इस ग्रास से निकलने वाले ऑयल का इस्तेमाल मोमबत्तियों, परफ्यूम्स और कई हर्बल प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। सिट्रोनेला ग्रास में एंटी फंगल गुण भी होते हैं।
9. हॉर्समिंट: हॉर्समिंट की खुशबू सिट्रोनेला जैसी होती है। ये पौधे गर्म मौसम में उगते हैं। इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती है। घर में इसे लगाने से मच्छर पास नहीं फटकते हैं।