scriptICAI Exam : CA फाइनल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी..अब दिलाने होंगे सिर्फ 6 पेपर, रिवीजन के लिए भी मिलेगा टाइम | ICAI Exam : Now only 6 papers have to be given in CA final | Patrika News
रायपुर

ICAI Exam : CA फाइनल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी..अब दिलाने होंगे सिर्फ 6 पेपर, रिवीजन के लिए भी मिलेगा टाइम

ICAI Schedule : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई ) की ओर से सीए नवंबर सत्र की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त से शुरू हो गए हैं।

रायपुरAug 05, 2023 / 10:40 am

Kanakdurga jha

ICAI Exam : CA फाइनल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी..अब दिलाने होंगे सिर्फ 6 पेपर, रिवीजन के लिए भी मिलेगा टाइम

ICAI Exam : CA फाइनल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी..अब दिलाने होंगे सिर्फ 6 पेपर, रिवीजन के लिए भी मिलेगा टाइम

ICAI Schedule : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई ) की ओर से सीए नवंबर सत्र की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त से शुरू हो गए हैं। परीक्षाएं एक नवंबर से शुरू होंगी। इसी बीच आईसीएआई ने कुछ अहम बदलाव किए हैं जो अगले साल मई सेशन से लागू होंगे।
नई स्कीम लागू होने के बाद सीए की पढ़ाई में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके तहत सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम की अवधिक भी घटा दी जाएगी। एक्सपर्ट तोषराम नायक ने बताया, सबसे ज्यादा बदलाव सीए फाइनल में देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें

क्या आपने देखा है… नगरदा वॉटरफाल का रोमांच भरा नजारा, बारिश में लगता है और भी सुन्दर, देखें…

सीए फाइनल में पहले आठ पेपर हुआ करते थे, जिन्हें अब छह पेपर कर दिया गया है। इसके अलावा सीए फाइनल से कॉस्टिंग और कॉर्पोरेट लॉ दो पेपर्स कम कर दिए गए हैं। आर्टिकलशिप की अवधि को कम करने और सीए फाइनल के दो पेपर हटाने का फायदा निश्चित तौर पर बच्चों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

School Admission 2023 : लॉटरी के जरिए 315 विद्यार्थियों का RTE के तहत हुआ चयन, इतने दिनों तक होगा एडमिशन

क्या कहते हैं स्टूडेंट

आर्टिकलशिप के बाद छात्र पढाई पर ध्यान दे सकेंगे। प्रेशर तो कम होगा ही रिवीजन के लिए भी टाइल मिल जाएगा। छह महीने में छह पेपर की तैयारी ही करनी होगी।
– भविष्य अग्रवाल, रायपुर

मेरे हिसाब से यह बहुत अच्छा इनिशिएटिव है। आईसीएआई ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया है। इससे परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी।

– सिद्धि अग्रवाल, रायपुर
नवंबर सत्र के लिए आवेदन शुरू

रजिस्ट्रेशन दो अगस्त से शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त है। लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त तक कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 1 से 7 सितंबर तक खुली रहेगी। (cg education news) आईसीएआई का सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 1, 3, 5 और 7 नवंबर, और ग्रुप 2 के लिए परीक्षाएं 9, 11, 14, और 16 नवंबर को निर्धारित की गईं हैं। वहीं, सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4, और 6 नवंबर, और ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 13, और 15 नवंबर तक होनी है जबकि आईसीएआई सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 24, 26 और 30 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मानसून का दिखेगा रौद्र रूप, गरज-चमक के साथ होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

बदलाव आज के समय के हिसाब से किया गया

नए कोर्स की पहली परीक्षा अगले साल मई में होगी। इससे पहले 2017 में जब कोर्स में कुछ चेंजेस किए गए थे तो कैंडिडेट्स पुराने और नए कोर्स में से किसी एक को चुन सकते थे। (CA exam 2023) उन्हें यह सुविधा 3 साल तक दी गई थी। लेकिन इस बार यदि अभ्यर्थी नवंबर 2023 तक सीए की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो उन्हें अगली परीक्षा नए कोर्स पर देनी होगी। (CA Final Exam 2023) बदलाव आज के दौर के हिसाब से किया गया है, आज अंतर्राष्ट्रीय सब्जेक्ट्स भी जरूरी हो गए हैं ताकि यहां के लोगों को विदेश से भी काम मिल सके।
– रवि ग्वालानी, चेयरमैन आईसीएआई रायपुर चेप्टर

Hindi News / Raipur / ICAI Exam : CA फाइनल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी..अब दिलाने होंगे सिर्फ 6 पेपर, रिवीजन के लिए भी मिलेगा टाइम

ट्रेंडिंग वीडियो