रायपुर

रायपुर नगर निगम कमिश्नर ने 8 महीने में आठ बड़े कार्यों को दिया अंजाम, अब बेमेतरा में कमान संभालेंगे तायल

आठ महीने में आठ बड़े कार्यों को दिया अंजाम।

रायपुरJan 14, 2020 / 08:59 pm

CG Desk

रायपुर नगर निगम कमिश्नर ने 8 महीने में आठ बड़े कार्यों को दिया अंजाम, अब बेमेतरा में कमान संभालेंगे तायल

रायपुर . नगर निगम रायपुर में आईएएस शिव अनंत तायल ने 11 फरवरी को कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया था। सालभर से भी कम समय में उन्होंने करीब आठ बड़े कार्यों को धरातल पर उतारा। कुछ कार्य उनके कार्यकाल में भी पूरे हुए। सालभर से भी कम समय तक निगम में रहने के दौरान करीब चार महीने तो चुनाव आचार संहिता में निकल गए।

सात महीने में ये कार्य कराए कमिश्नर तायल ने

– अमृत मिशन के तहत सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछवाना शुरू कराया। साथ ही नई पानी टंकियों को चालू कराया। करीब पांच नई टंकियों का निर्माण कार्य भी शुरू कराया।
– सरोना में टे्रंचिंग ग्राउंड बंद कराकर सकरी में कचरा परिवहन कार्य शुरू कराया। सकरी में प्लांट के कार्य के तेजी भी लाया।

– भाठागांव रावणभाठा में अंतरराज्यीय बस स्टैंड का कार्य पूरा कराया। जमीन संबंधी मसले भी हल कराए। अब इसका कभी भी लोकार्पण कराया जा सकता है।
– मोर-जमीन मोर मकान का लक्ष्य पूरा किया। शासन ने 2141 मकान बनाने का लक्ष्य दिया था, तायल ने 2200 मकान बनवाए।
– शास्त्री मार्केट को प्लास्टिक फ्री मार्केट घोषित किया।

– तेलीबांधा तालाब के बाद शहर के कारी तालाब, खो-खो तालाब, नरैया तालाब के संरक्षण और सौंदर्यीकरण का काम कराया। इसके अलावा बूढ़ा तालाब सहित करीब आठ तालाबों में एसटीपी लगाने का प्लान बनाया।
– साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया।

निगम को अपग्रेड करने शासन ने सीनियर आईएएस को बनाया कमिश्नर

नगर निगम रायपुर में लंबे अरसे बाद किसी सीनियर आईएएस अफसर को निगम का कमिश्नर बनाया गया है। शासन के इस निर्णय को लेकर निगम के अधिकारियों में चर्चा है कि अब नगर निगम में भी देश के मेट्रो सिटीज की तर्ज पर सीनियर आईएएस अफसर को कमिश्नर बनाने से निगम को अपग्रेड किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि बड़े शहरों के नगर निगम में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक के अफसर को निगम का कमिश्नर बनाया जाता है। वहां तो जोन कमिश्नर भी आईएएस को बनाया जाता है। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ शासन ने अच्छी शुरुआत की है। शासन ने 2009 बैच के आईएएस अफसर सौरभ कुमार को नगर निगम का कमिश्नर बनाया है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / रायपुर नगर निगम कमिश्नर ने 8 महीने में आठ बड़े कार्यों को दिया अंजाम, अब बेमेतरा में कमान संभालेंगे तायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.