scriptIAS रानू साहू ने ED को पत्र भेजकर बताया, छापे के दौरान मैं हैदराबाद में इलाज करा रही थी, जांच में पूरा सहयोग करूँगी | IAS Ranu Sahu wrote a letter to ED, cooperation given in investigation | Patrika News
रायपुर

IAS रानू साहू ने ED को पत्र भेजकर बताया, छापे के दौरान मैं हैदराबाद में इलाज करा रही थी, जांच में पूरा सहयोग करूँगी

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिखा. रानू साहू के बारे में देश भर के मीडिया में खबर ये वायरल हो रही थी कि गायब है…छापे के बाद भाग गई हैं.दो दिन से उनका कुछ पता भी नहीं था.रानू साहू ईडी को लिखे पत्र में कहा है, स्वास्थ्यगत कारणों के चलते 10 व 11 अक्टूबर को पूर्व से ही अवकाश में थी.

रायपुरOct 13, 2022 / 11:16 am

Sakshi Dewangan

ias ranu sahu

ED के छापे को लेकर चल रही तरह-तरह की अटकलों के बीच रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू रायगढ़ पहुंच गयी है. पिछले कई घंटों से कलेक्टर रानू साहू को लेकर तरह-तरह के कयास और खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी. जानकारी के मुताबिक रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू रायगढ़ में ही मौजूद और दो दिनों की छुट्टी के बाद उन्होंने बकायदा ज्वाइन भी कर लिया है.

विशवस्त सूत्रों के हवाले से हमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का ED को लिखा वो पत्र भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी रायगढ़ में मौजूदगी की बात कही है. साथ ही ये भी भरोसा दिलाया है कि वो प्रर्वतन निदेशालय को पूछताछ और जांच में अपना हरसंभव सहयोग देने को तैयार हैं.

पत्र में इस बात का उल्लेख है कि उन्होंने 10 और 11 अक्टूबर को अपना अवकाश पहले ही ले रखा था. उन्हें स्वास्थ्यगत कारणों से हैदराबाद के यशोदा अस्पताल जाना था. यशोदा अस्पताल में IAS रानू साहू की एक सर्जरी हुई थी. उन्होंने अस्पताल में इलाज से संबंधित दस्तावेज भी ईडी को उपलब्ध कराये हैं.इलाज के बाद 12 अक्टूबर को वापस रायगढ़ लौट आयी है और ज्वाइन भी कर लिया है. कलेक्टर रानू साहू ने कहा है कि जिला प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ काम करता है और लिहाजा ईडी को जांच में पूर्ण रूप से सहयोग दिया जायेगा.

bb79d57b-6623-44f9-9ccc-053f97a6f3e6.jpg

Hindi News / Raipur / IAS रानू साहू ने ED को पत्र भेजकर बताया, छापे के दौरान मैं हैदराबाद में इलाज करा रही थी, जांच में पूरा सहयोग करूँगी

ट्रेंडिंग वीडियो