रायपुर

पति-पत्नी के बीच बड़ा बवाल, घर खाली कराने भेजे गुंडे-पुलिस, नाराज महिला ने डंडे से पीटा फिर…

Raipur News : टिकरापारा इलाके में पति-पत्नी के विवाद से बड़ा बवाल हो गया है।

रायपुरJun 05, 2023 / 12:58 pm

चंदू निर्मलकर

पति-पत्नी के बीच बड़ा बवाल, घर खाली कराने भेजे गुंडे-पुलिस, नाराज महिला ने डंडे से पीटा फिर…

Chhattisgarh News : टिकरापारा इलाके में पति-पत्नी के विवाद से बड़ा बवाल हो गया है। पति के पक्ष में दो पार्षद, एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस आ गई है, तो पत्नी के पक्ष में एक प्रॉपर्टी डीलर खड़ा हो गया है। रावतपुरा फेस-2 निवासी बेनू चक्रवर्ती और उसके पिता श्रीकांत चक्रवर्ती कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी हैं।
बेनू का अपनी पत्नी मौसमी पांडा से विवाद चल रहा है। बेनू का दावा है कि 9 फरवरी 2023 को उसकी पत्नी मौसमी से तलाक हो गया है। दूसरी ओर मौसमी इससे इनकार कर रही है। मौसमी रावतपुरा फेस-2 में ही अपने बेटे के साथ रहती है
यह भी पढ़ें

आखिर बॉस कौन….किडनैप की दी थी सुपारी, पिस्तौल से धमका के की थी मारपीट

बेनू और उसके पिता कालीबाड़ी में रहते हैं। बेनू अपने रावतपुरा फेस-2 से मौसमी को निकालना चाहता है, लेकिन वह नहीं निकल रही है। (Raipur News in Hindi) कुछ दिन पहले नकाबपोश गुंडों ने महिला को दरवाजा तोड़कर जबरदस्ती निकालने की कोशिश की थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। इससे बात नहीं बनी, तो बेनू ने थाने में शिकायत की।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Railway : दुरंतो, राजधानी एक्सप्रेस जैसी गुजरती हैं ट्रेनें….फिर भी नहीं लगा सुरक्षा कवच

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

शुक्रवार को टिकरापारा पुलिस महिला का घर खाली कराने पहुंची थी। इस दौरान जमकर बवाल हो गया। नाराज महिला ने लाठी से बेनू पर हमला कर दिया। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बेनू की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। (Raipur News Today) इसके अगले दिन मौसमी एक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी के साथ पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत करने पहुंची, लेकिन अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई। उल्लेखनीय है कि महिला पहले भी अपने ससुर के खिलाफ शिकायत कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

निजी स्कूलों की जाँच में अफसर,जिलों में बनेगी टीम …..खामियों पर होगी कार्रवाई

यह है असली खेल
पति-पत्नी के बीच विवाद का फायदा कुछ कथित सामाजिक कार्यकर्ता, दो पार्षद और प्रॉपर्टी डीलर उठाना चाह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एक पक्ष की मदद अलग-अलग पार्टी के दो पार्षद कर रहे हैं। पार्षदों के कहने पर ही टिकरापारा पुलिस घर खाली करवाने पहुंची थी। (Raipur News) पार्षदों ने घर खाली कराने के एवज में तगड़ी डिमांड कर रखी है। (CG Crime News) इसी तरह महिला पक्ष से एक प्रॉपर्टी डीलर है, जो खुलकर उनकी मदद कर रहा है। बताया जाता है कि घर छोड़ने के लिए लाखों रुपए की मांग कर रहा है।
महिला के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत मिली है। (CG News) इस पर एफआईआर कर लिया गया है।

– अमित बेरिया, टीआई, टिकरापारा

Hindi News / Raipur / पति-पत्नी के बीच बड़ा बवाल, घर खाली कराने भेजे गुंडे-पुलिस, नाराज महिला ने डंडे से पीटा फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.