रायपुर

पति को रास नहीं आया पत्नी का दुसरे मर्द से फ़ोन पर बात करना, आधी रात कर दिया ये दिल दहलाने वाला काम

पत्नी के चरित्र पर शक के कारण पति कुछ ऐसा कर गुजरा की सब लोग स्तब्ध रह गये

रायपुरAug 11, 2019 / 09:49 pm

Karunakant Chaubey

पति को रास नहीं आया पत्नी का दुसरे मर्द से फ़ोन पर बात करना, आधी रात कर दिया ये दिल दहलाने वाला काम

बिलासपुर. कहते हैं शक का कोई इलाज नहीं होता है। ऐसा ही कुछ बिलासपुर में हुआ। चरित्र शंका पर पति ने ब्लेड से पत्नी के गले व कलाई की नस काट दी। उधर घर में पति ने खुद का गला व कलाई की नस काटने के बाद फांसी लगा ली। घटना सिविल लाइन थानांतर्गत ग्राम मंगला दीनदयाल कॉलोनी में शनिवार दोपहर हुई। मौके पर पहुंचे डॉयल 112 से पुलिस कर्मियों ने घायल महिला को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।

बीवी के प्यार की कीमत जवान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार दीनदयाल कॉलोनी मेंरहने वाला अविनाश उर्फ लक्की वस्त्रकार पिता सीताराम ( 26) टाईल्स मिस्त्री था। करीब 6 वर्ष पूर्व उसने दिल्ली में रहने वाली पूजा वस्त्रकार से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों दीनदयाल कॉलोनी में रहते हैं। शनिवार सुबह काम के सिलसिले में अविनाश घर से चला गया था।

मायके में रह रही पत्नी से साढ़ू ने बनाया अवैध शारीरिक सम्बन्ध, जब पति पंहुचा तो…

घर में पत्नी व दो बेटे आर्यन ( 4) व आयुष ( 2) थे। दोपहर करीब पौने 2 बजे अविनाश घर पहुंचा। इसी समय पूजा मोबाइल पर किसी युवक से बातें कर रही थी। चरित्र शंका पर उसने पत्नी से विवाद किया। गुस्से में आकर उसने पत्नी के गले व दाहिने हाथ की कलाई में हमला कर दिया। खून से लथपथ व घायल पूजा घर से बाहर निकली। बचाव-बचाव की आवाज लगाते हुए वह घर के पास रहने वाली मुमताज खान पति लतीफ खान के घर के सामने जाकर बेहोश होकर गिर गई।

10वीं के छात्र की मौत की बनी पहेली, अब पोस्टमार्टम का इंतज़ार

मुमताज ने पूजा को खून से लथपथ देखा और बेटे सादिक खान ( 21) व डॉयल 112 को सूचना दी। इसी बीच घर के दरवाजे में खड़े होकर अविनाश ने चिल्लाकर पत्नी को मारने की बात कही, और घर के अंदर जाकर ब्लेड से खुद के गले में बायें हाथ की कलाई की नस काट ली।उसने कमरे में फांसी का फंदा बनाया और लटक गया। मोहल्ले वासी उसके घर पहुंचे तो फांसी पर अविनाश की लाश लटक रही थी। कुछ देर के बाद सादिक व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मी घायल पूजा को सिम्स लेजाकर भर्ती किया।

खून लगा ब्लेड व भांग की गोलियां मिली

मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाने के एसआई रविन्द्र यादव व कुरैशी ने मौके का मुआयना किया। घर के अंदर फर्श पर पड़े खून से सने ब्लेड को पुलिस ने जब्त किया।वहीं पुलिस को घर से भांग की गोलियां मिली। मोहल्ले वासियों ने बताया कि पूजा से विवाद शुरू होने के बाद से अविनाश नशा करने लगा था।

2 साल से हर दिन हो रहा था दोनों के बीच विवाद

मृतक अविनाश के घर के पास रहने वाले सादिक व उसकी मां मुमताज ने बताया कि मृतक व उसकी पत्नी पूजा के बीच पिछले 2 साल से विवाद हो रहा था। पूजा मोबाइल पर किसी युवक से बातें करती थी और यह अविनाश को पसंद नहीं था। करीब 2 महीनेपूर्व अविनाश ने पूजा का मोबाइल पटककर तोड़ दिया था और उसे मोबाइल उपयोग नहीं करने की हिदायत दी थी।

बेटी चीखती रही और शराबी बाप ने कुल्हाड़ी से पत्नी के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

इसके बाद भी पूजा ने कहीं से अपने लिए नया मोबाइल जुगाड़ किया और फिर से युवक से बात करने लगी थी। शनिवार दोपहर घर पहुंचने पर अविनाश ने पूजा को युवक से बातें करते रंगे हाथों पकड़ा लिया। दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और उसने घटना को अंजाम दे दिया।

पड़ोसियों के भरोसे दो मासूम बच्चे

घटना के बाद अविनाश व पूजा के दोनों बच्चे आर्यन ( 4) व आयुष ( 2)सहम गए। दोनों बच्चों को मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार ने अपने पाास रखा। मोहल्ले वासियों ने पुलिस को बताया कि मृतक अविनाश के रिश्तेदार सकरी थानांतर्गत ग्राम पेंडारी में रहते हैं। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया, लेकिन देर शाम तक परिजन मौके व पुलिस के पास नहीं पहुंचे थे।

Hindi News / Raipur / पति को रास नहीं आया पत्नी का दुसरे मर्द से फ़ोन पर बात करना, आधी रात कर दिया ये दिल दहलाने वाला काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.