रायपुर

आधी रात पत्नी के साथ ये गंदी करतूत करने से पहले पति बढ़ा देता था टीवी का वॉल्यूम

छत्तीसगढ़ में एक एेसा मामला सामने आया है, जब पति आधी पत्नी के साथ गंदी करतूत करता था तो उससे पहले टीवी का वॉल्यूम तेज कर देता था।

रायपुरAug 31, 2018 / 12:55 pm

Ashish Gupta

आधी रात पत्नी के साथ ये गंदी करतूत करने से पहले पति बढ़ा देता था टीवी का वॉल्यूम

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां सनकी पति ने अपना गुस्सा अपनी पत्नियों पर इस कदर उतारा, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह घायल हो गई। जांच में पता चला कि आरोपी आए दिन पत्नियों की पिटाई करता था, ये बात बाहर किसी को पता न चले इसलिए टीवी की आवाज तेज कर देता था। दूसरी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर बालोद जिले के ग्राम पिनकापार की है। पुलिस ने बताया कि इस गांव के इंदिरा आवास पारा में रहने वाले दिनेश मरकाम की दो पत्नियां चेतना और दामिनी थीं। और दोनों पत्नियों से उसके बच्चे भी थे। दोनों पत्नियों में आए दिन झगड़े होते थे। जिसकी वजह से दिनेश हमेशा परेशान रहता था।
दिनेश किसी काम से बाहर गया हुआ था। रात जब वह घर पहुंचा तो उसके बच्चों ने दोनों पत्नियों की आपस में झगड़े की बात बताई। झगड़े की बात सुनकर दिनेश आगबबूला हो गया। पहले तो दिनेश ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन जब वे नहीं मानी तो गुस्से में आकर नल पाइप से दोनों पत्नियों की बुरी तरह पिटाई करने लगा।
इसी दौरान पहली पत्नी चेतना (30) के सिर पर पाइप लग गया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। थोड़ी देर बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी पत्नी दामिनी के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आने की वजह से बेहोश होकर गिर पड़ी।

होश में आने पर भागते हुए पहुंची थाने
बेहोशी की हालत में पड़ी दामिनी को जब होश आया तो वह दौड़ते हुए घर से बाहर निकली और आसपास के लोगों को पति की करतूत के बारे में बताई। फिर इसके बाद दामिनी थाने पहुंच गई। दामिनी की बातों को सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

latest crime news

दीवारों पर खून के छींटे देख सहम गई पुलिस
दीवारों सहित पूरे कमरे में खून के निशान घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो घटना का नजारा देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने अपने सीनियर पुलिस अफसर को इस वारदात के बारे में जानकारी दी। बताया कि कमरे में मृत पड़ी चेतना के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है। कमरे के भीतर दीवारों सहित पूरे कमरे में खून के धब्बे नजर आ रहे थे। पुलिस ने घटना स्थल से खून के छींटों के सेम्पल ले लिया और आगे जांच में जुटी है।

तो इसलिए बढ़ा देता था टीवी का साउंड
पुलिस ने बताया घटना की जानकारी आरोपी की दूसरी पत्नी दामिनी ने दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था, आवाज बाहर न जाए इसलिए अक्सर टीवी की आवाज को बढ़ा देता था। वारदात के दिन आरोपी ने टीवी की आवाज बढ़ा दी थी, इस वजह से घटना की जानकारी रात में न होकर सुबह हुई।

Hindi News / Raipur / आधी रात पत्नी के साथ ये गंदी करतूत करने से पहले पति बढ़ा देता था टीवी का वॉल्यूम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.