होश में आने पर भागते हुए पहुंची थाने
बेहोशी की हालत में पड़ी दामिनी को जब होश आया तो वह दौड़ते हुए घर से बाहर निकली और आसपास के लोगों को पति की करतूत के बारे में बताई। फिर इसके बाद दामिनी थाने पहुंच गई। दामिनी की बातों को सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
दीवारों पर खून के छींटे देख सहम गई पुलिस
दीवारों सहित पूरे कमरे में खून के निशान घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो घटना का नजारा देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने अपने सीनियर पुलिस अफसर को इस वारदात के बारे में जानकारी दी। बताया कि कमरे में मृत पड़ी चेतना के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है। कमरे के भीतर दीवारों सहित पूरे कमरे में खून के धब्बे नजर आ रहे थे। पुलिस ने घटना स्थल से खून के छींटों के सेम्पल ले लिया और आगे जांच में जुटी है।
तो इसलिए बढ़ा देता था टीवी का साउंड
पुलिस ने बताया घटना की जानकारी आरोपी की दूसरी पत्नी दामिनी ने दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था, आवाज बाहर न जाए इसलिए अक्सर टीवी की आवाज को बढ़ा देता था। वारदात के दिन आरोपी ने टीवी की आवाज बढ़ा दी थी, इस वजह से घटना की जानकारी रात में न होकर सुबह हुई।