रायपुर

इंडोर स्टेडियम में हमर सियान-हमर अभिमान का आयोजन, राज्यपाल बैस का किया अभिनंदन

Raipur News: छत्तीसगढ़ के गौरव और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का बुधवार को इंडोर स्टेडियम में हमर सियान-हमर अभिमान संस्था द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।

रायपुरAug 03, 2023 / 12:34 pm

Khyati Parihar

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरव और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का बुधवार को इंडोर स्टेडियम में हमर सियान-हमर अभिमान संस्था द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस का विभिन्न (CG Hindi News) सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक मंच, धार्मिक समितियां, खिलाड़ी संघों ने शॉल-श्रीफल स्मृति चिन्ह से स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

निजी एंबुलेंस बनी जानलेवा, जिम्मेदार बोले- जान से खिलवाड़, जांच कराएं

प्रदेश के अनेक प्रसिद्ध मठ मंदिर धार्मिक संस्थानों से आए साधु संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पद्मश्री डॉ एटी दाबके, संत युधिष्ठर लाल, रावतपुरा सरकार, गुरु बालकदास, पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, धर्मजीत सिंह, राजेश थैरानी, अमर परवानी, श्रीचंद सुंदरानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

राजधानी में ऐसा पहली बार सांड के हमले से वृद्धा की मौत, निगम आयुक्त बोले- पशु मालिकों से वसूलेंगे दोगुना जुर्माना

यह भी पढ़ें

हत्या के बाद रेप: बगल में पड़ी थी पति की लाश और पत्नी से आरोपी कर रहा था बलात्कार, गिरफ्तार

Hindi News / Raipur / इंडोर स्टेडियम में हमर सियान-हमर अभिमान का आयोजन, राज्यपाल बैस का किया अभिनंदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.