CG News: बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न के विरोध में विशाल रैली, देखें तस्वीरें
CG News: आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टरों को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। संतों ने एक स्वर में कहा, किसी भी कीमत में हिंदुओं पर इस तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अत्याचारों को रोकने की मांग की।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश- भर में सर्व समाज ने आक्रोश रैली निकाली।
2/7
भारी संख्या में संतों के साथ सर्व समाज के पदाधिकारी और आम जन एकत्रित हुए। सभी शहरों में आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टरों को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
3/7
संतों ने एक स्वर में कहा, किसी भी कीमत में हिंदुओं पर इस तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अत्याचारों को रोकने की मांग की।
4/7
रायपुर में सनातन हिंदू पंचायत के बैनर तले सर्व समाज के लोग तेलीबांधा तालाब के पास एकत्रित हुए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सर्व समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचे।
5/7
रैली में उपस्थित संत समाज और वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने का आह्वान किया।
6/7
हिंदू समाज को संगठित रहकर इस लड़ाई को धर्मनिरपेक्षता और मानवता की रक्षा के लिए आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।
7/7
आक्रोश रैली में लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।