रायपुर

पैसों की है जरुरत तो Aadhaar Card के जरिए लें Loan, यह है प्रक्रिया

कोई भी व्यक्ति कुछ दस्तावेजों के आधार पर बैंक से पर्सनल लोन आसानी से पा सकता है। यहां तक कि आधार या पैन कार्ड के जरिये भी आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आधार से लोन कैसे ले सकते हैं।

रायपुरAug 18, 2022 / 11:31 am

Mansee Sahu

रायपुर। आपका आधार कार्ड बहुत काम की चीज है। इसे महज प्लास्टिक कार्ड या अंकों की लिखावट न समझें। आपके छोटे से बुटए समा जाने वाला आधार कार्ड कई वृहद काम कर सकता है। जैसे कि इमरजेंसी में जब कोई साथ न दे तो आधार आपका मुश्किलों से पार दिला सकता है। अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए तो आपका खर्च चला सकता है। अब तक आप यही जानते होंगे कि बैंक से ही लोन मिलता है या आधार कार्ड से सिर्फ मोबाइल का सिम पाया जा सकता है। लेकिन आज यह भी जान लीजिए कि आधार कार्ड से आप लाखों रुपये का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।

पर्सनल लोन के लिए बैंक आपसे कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी की मांग नहीं करते। कोई भी व्यक्ति कुछ दस्तावेजों के आधार पर बैंक से पर्सनल लोन आसानी से पा सकता है। यहां तक कि आधार या पैन कार्ड के जरिये भी आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है। कई बैंक ऐसे भी हैं जो केवल आधार कार्ड से पर्सनल लोन उपलब्ध कराते हैं। इनमें SBI, HDFC, Kotak Mahindra Bank जैसे कई दिग्गज बैंक शामिल हैं। आप आसानी से आधार कार्ड के जरिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं कि आधार से लोन कैसे ले सकते हैं।

क्‍या है आधार कार्ड लोन
एक आधार कार्ड लोन एक असुरक्षित लोन है, जो बैंकों की ओर से ग्राहकों को दिया जाता है। इसमें आपको बहुत ही कम दस्‍तावेजों को देने की आवश्‍यता होती है। पैन कार्ड, सैलरी स्‍लीप, बैंक स्‍टेटमेंट और अन्‍य फाइनेसियल दस्‍तावेज देने के बाद लोन अप्रूव हो जाता है। आधार कार्ड पर लोन बैंकों की ओर से पर्सनल लोन के रूप में दिया जाता है।

कैसे करें पर्सनल लोन के लिए आवेदन
ऑनलाइन प्रॉसेस से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना आसान हो चुका है। कई कर्जदाता बैंक या संस्‍था आपको कुछ ही स्‍टेप के माध्‍यम से लोन अप्रूव कर देते हैं। ऐसे प्लेटफार्मों की मदद से, आप भारत में शीर्ष बैंकों और एनबीएफसी द्वारा पेश किए गए विभिन्न पर्सनल लोन का विश्लेषण और तुलना कर सकते हैं। वहीं कई बैंकों की ओर से आपको लोन पर कई सुविधाएं और कम ब्‍याज की भी पेशकश की जाती है।

आधार की मदद से कैसे करें लोन के लिए अप्‍लाई
सबसे पहले लोन की तुलना या ऑफर्स की जांच के लिए बैंक या वित्तीय एग्रीगेटर की वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें वाले विकल्‍प पर जाएं और अपना व्यक्तिगत विवरण और ऋण आवश्यकताओं को दर्ज करें।
पूरी डिटेल भरने के बाद इसे सबमिट कर दें। एक प्रतिनिधि आपके विवरण को वेरिफाई करने के लिए आपसे संपर्क करेगा।
इसके साथ ही आप अपना स्कैन किया हुआ आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन जमा करें।
दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद, स्वीकृत राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

कितने तक का मिल जाएगा लोन
बैंक की वेबसाइट या ऑनलाइन एग्रीगेटर की साइट पर लोन के लिए अप्‍लाई करने के बाद आपको लोन का अमाउंट दर्ज करना होता है। कॉल के द्वारा सत्‍यापन करने के बाद आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि जैसे दस्तावेज़ जमा करने होंगे। जांच पड़ताल के बाद और सैलरी के हिसाब से आंकलन किया जाता है कि आपको कितने तक का लोन दिया जा सकता है।

Hindi News / Raipur / पैसों की है जरुरत तो Aadhaar Card के जरिए लें Loan, यह है प्रक्रिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.