scriptछात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, PRSU में होटल मैनेजमेंट पीजी मंजूर, 30 सीटों से शुरू होगा कोर्स | Hotel Management Course In Pandit Ravishankar Shukla University | Patrika News
रायपुर

छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, PRSU में होटल मैनेजमेंट पीजी मंजूर, 30 सीटों से शुरू होगा कोर्स

Hotel Management Course In PRSU: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में नए सत्र से नया पाठ्यक्रम शुरू होगा। होटल मैनेजमेंट पीजी कोर्स के लिए मंजूरी दे दी गई है।

रायपुरSep 30, 2024 / 11:34 am

Laxmi Vishwakarma

Course In PRSU
Hotel Management Course In PRSU: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग को मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट (एमएचएम) कोर्स शुरू करने प्रस्ताव भेजा था। शासन ने इसे मंजूर कर लिया है। मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट कोर्स नए शैक्षणिक सत्र से 30 सीटों के साथ शुरू होगा।

Hotel Management Course In PRSU: यूनिवर्सिटी प्रदेश के प्रसिद्ध और बड़े होटलों से करेगी टाइअप

छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करने हर साल लाखों पर्यटक छत्तीसगढ़ आते हैं। ऐसे में प्रदेश में होटल मैनेजमेंट कोर्स करने वालों को जॉब मिलने की जबरदस्त संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए ही रविवि ने इस कोर्स को शुरू करने का मन बनाया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रदेश के प्रसिद्ध और बड़े होटलों से टाइअप करेगी।
यह भी पढ़ें

CG Big Breaking: प्रदेश के लोगों को जल्द मिलेगा बेहतर इलाज, केंद्र से स्वास्थ्य मंत्री ने की ये 4 बड़ी मांग

व्यवहारिक अनुभव के लिए स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग भी होगी। (Hotel Management Course In PRSU) इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट टीमवर्क, टाइम मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन, मल्टीटास्किंग, समस्या-समाधान तथा ग्राहक-सेवा में महारत हासिल कर रोजगार हासिल कर सकते हैं।
प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला, कुलपति, रविवि ने पत्रिका को बताया कि उच्च शिक्षा विभाग को हमने पिछले साल मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेजा था। इसे मंजूर कर लिया गया है। नए सत्र से पढ़ाई होगी।

रोजगार के नए अवसर

Hotel Management Course In PRSU: पर्यटक एवं होटलों की मांग को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस कोर्स से रायपुर में कुशल मानव संसाधन उपलब्ध होंगे। होटल, रिसॉर्ट, रेस्तरां में फ्रंट डेस्क स्टाफ से लेकर अलग-अलग तरह के काम करने वालों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट स्वयं भी उद्यमी बनकर लोगों को रोजगार दे सकते हैं। इसके अलावा होटल, रेस्तरां और विभिन्न कंपनियों में भी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

Hindi News / Raipur / छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, PRSU में होटल मैनेजमेंट पीजी मंजूर, 30 सीटों से शुरू होगा कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो