Holiday: सितंबर में छुट्टियां
Holiday: बता दें कि गणेश चतुर्थी के बाद से लगातार कई पर्व व त्योहार आएंगे। जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की पूरी सूची जारी कर बच्चों को बड़ी राहत दी है। सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी के अलावा ईद व कुछ पर्व को लेकर पहले से ही शासकीय अवकाश ( Public Holiday List ) की घोषणा हो गई है। वहीं इसके बाद यानी अक्टूबर महीने से लेकर ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर छुट्टियों को ऐलान हो गया है। यह भी पढ़ें
Public Holiday: 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश पर बड़ा अपडेट, सरकार ने लिया ये फैसला
School Holiday List: छुट्टियों की पूरी जानकारी
दशहरा अवकाश: 7 से 12 अक्टूबर तक (रविवार 6 और 13 अक्टूबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन) दिवाली अवकाश: 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक (रविवार 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन) शीतकालीन छुट्टियां: 23 से 28 दिसंबर तक (रविवार 22 और 29 दिसंबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन) ग्रीष्मकालीन अवकाश: 1 मई से 15 जून 2025 तक (46 दिन) यह आदेश मौसम की स्थिति के आधार पर परिवर्तनशील हो सकता। ( School Holidays List ) विभाग ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को इन छुट्टियों की ( Public Holiday ) जानकारी देने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों और उनके अभिभावकों को समय पर जानकारी मिल सके। इस लंबे अवकाश का भरपूर फायदा उठाकर आप बच्चों के साथ सैर-सपाटे का आनंद ले सकते हैं।