रायपुर

Holiday: 18 दिसंबर को रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर

Holiday: छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े पैमाने पर उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है।

रायपुरDec 07, 2024 / 07:47 pm

Love Sonkar

Holidays

Holiday: बाबा गुरु घासीदास की जयंती पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है। इस बार गुरु घासीदास जयंती 18 दिसंबर दिन बुधवार को मनाई जाने वाली है। वहीं इस दिन पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहती है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े पैमाने पर उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है।
यह भी पढ़ें: Holiday: 8 दिनों की लंबी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें वजह

वही छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के कोसीर नई बस्ती में 3 दिवसीय समारोह 9 दिसंबर से होगी। 11 दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा। जयंती कार्यक्रम के प्रथम दिन गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। नई बस्ती स्थित जैत खंभ में पालो(झंडा) चढ़ाया जाएगा।
3 दिन तक कलाकारों के द्वारा विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। अलग-अलग दिन अलग-अलग कलाकर संगीतमय कार्यक्रम देंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति तैयारी में जुटी हुई है।

Hindi News / Raipur / Holiday: 18 दिसंबर को रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.