रायपुर

Holiday: सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान… 8 दिन तक बच्चों की बल्ले-बल्ले, स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद

School Holiday: सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से कर दिया गया है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह मे स्कूल बंद रहेंगे।

रायपुरDec 16, 2024 / 01:38 pm

Shradha Jaiswal

Holiday: छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी। बता दें कि सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से कर दिया गया है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह मे स्कूल बंद रहेंगे। यानी 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी (Winter Vacation 2024) रहेगी और 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चे दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मनाएंगे। इसे विंटर सीजन की छुट्टियां (School Holiday 2024) यानि की विंटर हॉलिडे का नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: सोमवार को सार्वजनिक अवकाश पर बड़ा अपडेट, सरकार ने लिया ये फैसला

School Holiday: शीतकालीन छुट्टी

School Holiday 2024: छत्तीसगढ़ में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ ही डीएड और बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों की छुट्टी 23 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक रहेगी। इसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी (Winter Vacation 2024) स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को दी जाएगी। आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चे दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मनाएंगे।
दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों को 8 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। इस सीजन में क्रिसमस का त्यौहार भी आता है। इस लिहाज से भी छुट्टियां घोषित की जाती है। छत्तीसगढ़ में इस महीने सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) की लिस्ट लंबी नहीं हैं, लेकिन दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी लंबी दी गई है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: 7 और 8 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, यह है बड़ी वजह

दरअसल, निजी और सरकारी स्कूल के बच्चों की छुट्टी 6 दिन नहीं बल्कि 8 दिन की होने वाली है। शीतकालीन छुट्टी का लाभ प्रदेश के बीएड-डीएड कॉलेजों के छात्रों को भी मिलेगा। जो लिस्ट जारी की गई है उसमें छुट्टी 6 दिन की है, लेकिन इसके पहले और बाद में रविवार पड़ रहा है। इसकी वजह से कुल आठ दिन छुट्टी का मजा बच्चे उठाएंगे।

Hindi News / Raipur / Holiday: सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान… 8 दिन तक बच्चों की बल्ले-बल्ले, स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.