रंग गुलाल के पर्व होली की तैयारियां चारो ओर शुरू हो चुकी है। सभी मोहल्ले और कॉलोनियों में बच्चे और युवाओं की टोलियां लकडिय़ों का ढ़ेर इक_ा कर होलिका जलाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
परीक्षा के सीजन में पडऩे वाले इस त्यौहार के लिए खासतौर पर शाम के समय टोलियां लकड़ी-झाड़ डाली का ढ़ेर लगाने लगे हैं। शहर में मठपूरैना, संतोषी नगर जैसी जगहों पर रिंग रोड के सर्विस लेन के किनारे होली दहन के लिए ढ़ेर देखे जा सकते हैं। वहीं सुंदर नगर, काली बाड़ी रामसागर पारा, गंजमंडी जैसे जगहों पर ढ़ोल-नगाड़ों की दुकानें भी सज गई हैं। यहां 300 से 800 रुपए तक नगाड़े बेचे जा रहे हैं।
आम बगीचों में फाल्गुनी गीतों की बहार आज
आम बगीचा सुंदर नगर चौक में गुरूवार को शाम 4 बजे से फाल्गुनी गीतों की बहार रहेगी। कान्हा की बांसूरी का संगम होगा।