रायपुर

शुक्ल और ब्रम्ह योग के शुभ मुहूर्त में होगा हिन्दू नववर्ष का प्रवेश, मिलेगा विशेष फल

Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष की शुरुआत इस बार शुक्ल और ब्रम्ह योग के शुभ मुहूर्त में होने जा रहा है। 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होकर 30 मार्च को समाप्त हो रही है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार 22 मार्च को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरूआत हो रही है।

रायपुरMar 20, 2023 / 05:45 pm

CG Desk

हिन्दू नववर्ष

Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष की शुरुआत इस बार शुक्ल और ब्रम्ह योग के शुभ मुहूर्त में होने जा रहा है। 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होकर 30 मार्च को समाप्त हो रही है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार 22 मार्च को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरूआत हो रही है। 21 मार्च को शुक्ल योग सुबह 12 बजकर 42 मिनट से 22 मार्च की सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। जबकि ब्रम्ह योग 22 मार्च को सुबह 9 बजकर 18 मिनट से 23 मार्च को सुबह 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। इस बार नव वर्ष विशेष फलदायी है।

नववर्ष में देशभर में व्रत और त्यौहार
22 मार्च से ही नवरात्रि प्रारंभ होगी जो 30 मार्च को रामनवमी के साथ परी होगी। देश भर में नौ दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-आराधना होगी। महाराष्ट्र में हिंदू नववर्ष को गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है। सिंधी समाज के लोग इस दिन को चेटीचंड के पर्व के रूप में मनाते हैं। वहीं कर्नाटक में इसे युगादि, आंध्र प्रदेश में उगादी, कश्मीर में नवरेह के रूप में मनाया जाता है।


यह भी पढ़ें: एक सूत्रीय मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे सचिव संघ, कहा- अब सरकार रहेगा या फिर हम, देखें Video

 



ज्योतिश शास्त्र के अनुसार, शुक्ल योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है इस योग में किया गया कार्य बहुत ही शुभ माना गया है। जबकि ब्रह्म योग भी काफी फलदायी और शुभ योगों में से एक माना गया है। यही वजह है के इस बार नववर्ष विक्रम संवत 2080 लोगों के लिये सुख समृद्धि और ऐश्वर्य का कारक बनने वाली है। राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुआत की थी जिसके कारण इसे विक्रम संवत कहा जाता है। प्रत्येक हिन्दू संवत का नाम अलग अलग होता है

Hindi News / Raipur / शुक्ल और ब्रम्ह योग के शुभ मुहूर्त में होगा हिन्दू नववर्ष का प्रवेश, मिलेगा विशेष फल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.