सभी युवतियां दूसरे प्रदेशों की
गिरफ्तार युवतियों में से अधिकतर सिक्किम की है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों स्पा सेंटर को सील कर दिया है। पुलिस इस मामले में स्पा सेंटर संचालकों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक इस हाईप्रोफाइल रैकेट में कई सफेदपोशों का भी हाथ है।
वाट्सऐप ग्रुप के जरिए होती थी बुकिंग
पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर से उनके मैनेजरों का मोबाइल जब्त किया है। स्पा सेंटरों के मैनेजरों ने खास ग्राहकों के साथ एक वाट्सऐप ग्रुप बना रखा था। सोशल मीडिया के जरिए ही युवतियों को बुक किया जाता था। नई युवती इस धंधे में आती उसका फोटो और पूरा ब्यौरा ग्रुप में भेज दिया जाता था।
आपत्तिजनक सामान बरामद
स्पा सेंटर से पुलिस ने शक्तिवर्धक दवाइयां सहित आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गेट पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि स्पा सेंटरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि एंट्री गेट में सीसीटीवी कैमरा हर हाल में लगाना होगा। इससे यह स्पष्ट रहेगा कि कौन आ रहा है? इसके अलावा रजिस्टर में आने जाने वालों का रिकार्ड भी मेंटेन करना पड़ेगा। कैमरा और रजिस्टर नहीं मिलने पर सेंटरों के खिलाफ कानूनी तौर पर कार्रवाई की जाएगी।