मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से एक सिस्टम इस वक्त सक्रिय है, जिसके चलते सरगुजा संभाग में झमाझम बारिश (IMD Alert) हो सकती हैं। वहीं अरब सागर से आने वाली नमी के चलते बाकि जिलों में भी बारिश होगी। इसके चलते मौसम विभाग में अलर्ट भी जारी किया हैं।
यह भी पढ़ें
पद्मविभूषण तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, बुरे हाल होने की खबर सुनकर CM ने दौड़ाई हेल्थ टीम….दिया ये निर्देश
बारिश नहीं होने से बढ़ रहा तापमान Weather Update : छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा नहीं होने से तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही हैं। बीते दिन प्रदेश का रायगढ़ जिला सबसे गर्म रहा। जहां का तापमान 36.6 डिग्री पहुंच गया है। वहीं रायपुर में 33 डिग्री, जांजगीर जिले में 36.6, बलौदाबाजार में 33.9, बिलासपुर में 33.2, और मुंगेली में 33.5 डिग्री तापमान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। बारिश नहीं होने से रात के (CG Weather Alert) तापमान में भी असर देखने को मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें
High Court का बड़ा फैसला : 14 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में लगी रोक हटाई, अब राज्य सरकार जल्द शुरू करेगी प्रक्रिया
इन जिलों में होगी तेज बारिश CG Monsoon Update : प्रदेश में अगले 24 घंटे में इन जिलों मे गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसूनी द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, लखनऊ, मुजफ्फरपुर, दिल्ली, बालूरघाट और उसके बाद उत्तर पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई हैं। वहीं एक ऊपरी हवा चक्रवाती सिस्टम जो दक्षिण (Monsoon Update) उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। यह भी पढ़ें
बैंक अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लगाया 4 करोड़ का चूना, अफसर समेत 17 पर केस दर्ज
weather in chhattisgarh 10 daysweather in raipur
chhattisgarh weather alert today
weather forecast raipur next 15 days
weather
weather raipur, chhattisgarh
weather in chhattisgarh tomorrow