त्योहारों पर रेलवे ने शुरू की एक दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेनें, शिड्यूल जारी, देखिए पूरी डिटेल
8 दिन बाद ही विदा लेगा मानसून
इस वर्ष मानसून (Monsoon) प्रदेश से अपने सामान्य तिथि से 8 दिन बाद ही विदा लेगा। वैसे मानसून वापसी की सामान्य तिथि 15 अक्टूबर है। लेकिन इस वर्ष पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में अभी तक हल्की बारिश हो रही है। इसलिए मानसून वापसी में विलंब हुआ है।
आज कहां कितनी बारिश
मनोरा में 40 मिमी, कटेकल्याण और नगरी में 30-30 मिमी बारिश, भैरमगढ़ में 20 मिमी, सुकमा, बगीचा में 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कुछ जगहों पर 10 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई।
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं देने में छत्तीसगढ़ रहा अव्वल
राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम
आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।