scriptछत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट | Heavy rain warning in many distritcs of CG, IMD issued Yellow alert | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

– मौसम विभाग ने (IMD issued Yellow alert) येलो अलर्ट जारी किया
– मध्यम पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का बना क्षेत्र
– मानसून (Monsoon) प्रदेश से अपने सामान्य तिथि से 8 दिन बाद ही विदा लेगा
 
 

रायपुरOct 19, 2020 / 08:05 am

Ashish Gupta

weather2.jpg

,,

रायपुर. अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में मौसम बदलने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब की वजह से प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग (Heavy Rainfall Warning) ने जारी की है। इसके अलावा कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। 20 से 22 अक्टूबर तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (IMD issued Yellow Alert) जारी किया है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मध्यम पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण से प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार है। 23 अक्टूबर को सिस्टम बना रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कारण से मानसून वापसी 23 अक्टूबर के बाद ही संभावित है। पिछले वर्ष भी मानसून वापसी 10 अक्टूबर के आसपास हुई थी।

त्योहारों पर रेलवे ने शुरू की एक दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेनें, शिड्यूल जारी, देखिए पूरी डिटेल

8 दिन बाद ही विदा लेगा मानसून
इस वर्ष मानसून (Monsoon) प्रदेश से अपने सामान्य तिथि से 8 दिन बाद ही विदा लेगा। वैसे मानसून वापसी की सामान्य तिथि 15 अक्टूबर है। लेकिन इस वर्ष पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में अभी तक हल्की बारिश हो रही है। इसलिए मानसून वापसी में विलंब हुआ है।

आज कहां कितनी बारिश
मनोरा में 40 मिमी, कटेकल्याण और नगरी में 30-30 मिमी बारिश, भैरमगढ़ में 20 मिमी, सुकमा, बगीचा में 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कुछ जगहों पर 10 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई।

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं देने में छत्तीसगढ़ रहा अव्वल

राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम
आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो