रायपुर

बुजुर्गों के लिए खुशखबरी ! अब स्वास्थ्य कर्मी बीमारों की घर जाकर करेंगे इलाज, ये सुविधाएं भी मिलेंगी…

Health Alert : सीनियर सिटीजन का सालाना डायबिटीज, बीपी, हार्ट, कैंसर, मोतियाबिंद एवं कान की फ्री जांच की जाएगी। जांच के बाद सभी को फ्री में दवा भी दी जाएगी। जो बुजुर्ग अस्पताल नहीं पहुंच सकते, उन्हें अस्पताल लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी घर भी जाएंगे।

रायपुरDec 29, 2023 / 11:02 am

Kanakdurga jha

CG Health Report : प्रदेश के सभी सीनियर सिटीजन का सालाना डायबिटीज, बीपी, हार्ट, कैंसर, मोतियाबिंद एवं कान की फ्री जांच की जाएगी। जांच के बाद सभी को फ्री में दवा भी दी जाएगी। जो बुजुर्ग अस्पताल नहीं पहुंच सकते, उन्हें अस्पताल लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी घर भी जाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्वास्थ्य शिविर व दूसरे शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें बुजुर्गों की पहचान की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Video: मिलावटी शराब मामला: आबकारी एसआई सस्पेंड, 4 कर्मचारी बर्खास्त, वायरल हुआ था ये Video




Home Treatment For Elders : भाजपा ने मोदी की गारंटी नाम से बनाए घोषणापत्र में बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच का वादा किया था। प्रदेश सरकार मोदी की गारंटी को तत्काल लागू करने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सीनियर सिटीजन की जांच का जिम्मा सभी सीएमएचओ को दिया है। वे अपने जिलों में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी में बुजुर्गों की जरूरी जांच करवाएंगे।
यह भी पढ़ें

कोरिया के जंगल में मिला दुर्लभ सफेद भालू का शावक, रायपुर के जंगल सफारी किया गया शिफ्ट



डोर टू डोर सर्वे करेंगे

स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को डोर टू डोर सर्वे करने को भी कहा है ताकि ऐसे बुजुर्गों की पहचान की जा सके, जो अस्पताल जाने में असमर्थ हैं। जो बुजुर्ग चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उन्हें अस्पताल लाया जाएगा। साथ ही उन्हें घर भी छोड़ेंगे। जरूरत पड़ी तो घरों में ही जरूरी जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में फिजियोथैरेपिस्ट के खाली पदाें को तत्काल भरने को भी कहा है। ताकि जरूरत पड़ने पर बुजुर्गों की फिजियोथैरेपी कराई जा सके।
इन बीमारियों की होगी जांच

– डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, हार्ट, स्ट्रोक, आंख , कान

Hindi News / Raipur / बुजुर्गों के लिए खुशखबरी ! अब स्वास्थ्य कर्मी बीमारों की घर जाकर करेंगे इलाज, ये सुविधाएं भी मिलेंगी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.