Raipur : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNM) रायपुर में 21 दिसंबर को कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
सीएम साय ने कार्यक्रम में स्वास्थ्य योद्धाओं, टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया और चिकित्सकीय संवर्ग के नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व अधोसंरचनाओं के विस्तार सहित आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर
डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा (BJP) विधायक मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, गुरु खुशवंत साहेब,
अनुज शर्मा उपस्थित थे। बता दें कि वर्ष 2023-24 के कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में जिला अस्पताल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार बेमेतरा, द्वितीय कोंडागांव और कंसिस्टेंसी पुरस्कार जगदलपुर को दिया गया।