रायपुर

विश्वकर्मा जयंती पर स्वास्थ्य शिविर और भंडारे का आयोजन, सिंगर सीमा कौशिक ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

Vishkarma jayanti : जिला सिविल कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना की गई ।

रायपुरSep 18, 2023 / 01:02 pm

Aakash Dwivedi

विश्वकर्मा जयंती पर स्वास्थ्य शिविर और भंडारे का आयोजन, सिंगर सीमा कौशिक ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

रायपुर .जिला सिविल कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना की गई।स्थापना के बाद पूजन व आरती में कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल उपस्थित हुए। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी एवं अन्य कार्यक्रमों की शुभारंभ किया। संगठन के अध्यक्ष शिवनारायण ताम्रकार ने बताया, कार्यक्रम में मजदूर के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं श्रमिक कार्ड और भंडारा का आयोजन किया गया।
यह भी पढें : छत्तीसगढ़ में धूम-धाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, शिल्प के देवता से की गई सुख-समृद्धि की कामना

छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका सीमा कौशिक ने रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मौजूद सभी लोगों का मनोरंजन कर अपने गीतों से समां बांध इस अवसर पर संगठन के समस्त पदाधिकारी वह सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढें : G20 meeting in CG: रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती हैं खास चर्चा

वहीं, इंद्रप्रस्थ योजना फेस टू रायपुर में आरडीए के अधिकारियों कर्मचारियों व फेस टू परिसर में निवासरत सदस्यों के साथ मिलकर कॉलोनी परिसर में भगवान विश्वकर्मा स्थापना व भव्य पूजन कर सभी को भंडारा के रूप में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुशील शर्मा, शेषनारायण, आकाश, ऋषभ साहू सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Raipur / विश्वकर्मा जयंती पर स्वास्थ्य शिविर और भंडारे का आयोजन, सिंगर सीमा कौशिक ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.